Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Where and how much rain fell in Rajasthan, Know the weather condition till 25th February

राजस्थान में कहां-कितनी हुई बारिश; जानिए 25 फरवरी तक के मौसम का हाल

  • मगर इस बारिश के बाद एक बार फिर मौसम पलटी मारने लगता दिखाई पड़ रहा है। जानिए मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मौसम का ताजा अपडेट देते हुए क्या बताया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 20 Feb 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में कहां-कितनी हुई बारिश; जानिए 25 फरवरी तक के मौसम का हाल

राजस्थान में बीते दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मगर इस बारिश के बाद एक बार फिर मौसम पलटी मारने लगता दिखाई पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि आने वाले सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है।

20-25 फरवरी तक के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 10 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक मौसम से जुड़ी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस बीच मौसम के शुष्क रहने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें:प्रैक्टिस के वक्त गर्दन पर गिरी भारी रॉड,गोल्ड मेडलिस्ट पॉवर लिफ्टर की मौत;VIDEO

जानिए बीते 24 घंटों में कहां-कितनी बारिश हुई

बीते 24 घंटों की बात करें तो पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही इलाकों में बारिश देखने को मिली। पूर्वी राजस्थान के उदयपुरवाटी(झुंझुनूं) में 19 मिमी, सीकर में 16, खेतड़ी में 13, सांभर में 13,शाहपुरा में 6 और कुछ अन्य स्थानों में 6 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी इलाकों में श्रीगंगानगर में 15.1, सादुलशहर में 9, संगरिया में 8, नोखा में 6 और इसके अलावा अन्य इलाकों में 6 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई।

बीते 24 घंटों के अधिकतम-न्यूनतम तापमान वाले हिस्से

तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक तापमान जालौर में 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान अलवर में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धौलपुर में 31, चित्तौड़गढ़ में 32.7,दौसा में 31.4, बाड़मेर में 33.8, जोधपुर सिटी में 32.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो वनस्थली में 13, पिलानी में 13.1, करौली में 13.2, जैसलमेर में 13.6 और चुरू में 13.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:'हर राजस्थानी पर एक लाख रुपए का कर्ज होगा', BJP सरकार के बजट पर कांग्रेस नेता
ये भी पढ़ें:राजस्थान में सरकारी स्कूल के प्राचार्य लापता, इंदिरा नहर के पास मिला सामान
अगला लेखऐप पर पढ़ें