Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Principal of government school missing in Rajasthan, belongings found near Indira Canal

राजस्थान: सरकारी स्कूल के प्राचार्य लापता, इंदिरा नहर के पास मिला सामान; महिला टीचर्स पर लगाए थे आरोप

  • प्राचार्य जोइया जब अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता सताई और वे उन्हें तलाश करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों को रावतसर थाना इलाके में इंदिरा नहर की आरडी 84 पर कुछ सामान संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।

Sourabh Jain वार्ता, हनुमानगढ़, राजस्थानWed, 19 Feb 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: सरकारी स्कूल के प्राचार्य लापता, इंदिरा नहर के पास मिला सामान; महिला टीचर्स पर लगाए थे आरोप

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर शहर में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के लापता होने के बाद उनके परिजनों के साथ-साथ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता प्रधानाचार्य महेंद्र जोइया की बाइक, कपड़े, चश्मा आदि सामान रावतसर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की RD84 पर मिला है। उनके द्वारा लिखे हुए दो पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने स्कूल की दो अध्यापिकाओं द्वारा परेशान करने की बात लिखी है, साथ ही शिक्षा विभाग कार्यालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

प्रधानाचार्य महेंद्र जोइया के नहर में कूदने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा राज्य आपदा राहत दल (एसडीआरएफ) के दल को इंदिरा गांधी नहर में उतार गया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानाचार्य जोइया मंगलवार को सरदारपुरा वास में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गए थे। वहां से वह सुबह करीब 11 बजे बाइक लेकर निकले और उसके बाद से ही लापता हैं।

इसके बाद जोइया जब अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता सताई और वे उन्हें तलाश करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों को रावतसर थाना इलाके में इंदिरा नहर की आरडी 84 पर कुछ सामान संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मिला सामान लापता प्रधानाचार्य जोइया का था।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में प्रधानाचार्य के एक परिजन ने नोहर थाना में शिकायत की है जिस पर फिलहाल गुमशुदगी दर्ज की गई है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक प्रधानाचार्य का कुछ पता नहीं चला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें