Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Weather Update News Monsoon active again in Rajasthan from September 17

राजस्थान में कल से फिर होगा मानसून एक्टिव, 5 दिन इन जिलों में बारिश

  • जयपुर-भरतपुर संभाग के जिलों में 17 से 19 सितंबर तक कई जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 03:43 AM
share Share

राजस्थान में 17 सितंबर से फिर मानसून एक्टिव होगा। मौसम विभाग के अनुसार कल 17 सितंबर को जयपुर-भरतपुर संभाग के जिलों से बारिश होने के आसार है। इन संभाग के जिलों में 17 से 19 सितंबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ इसे मानसून के इस सीजन की आखिरी बारिश का दौर मान रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और उत्तर प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है। इसे मानसून की वापसी का संकेत माना जा रहा है। दूसरी तरफ मानसून की गति धीमी पड़ने से अधिकांश जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और मेघगर्जन के साथ बौछारें दर्ज की गईं। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम अधिकतर शुष्क रहा। इस दौरान सबसे अधिक सात मिलीमीटर बारिश कुंवारिया (राजसमंद) में दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से उत्तर पश्चिम और उत्तर प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ने से अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन उसके बाद मंगलवार 17 और बुधवार 18 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मंगलवार 17 सितंबर को करीब 8 जिलों और बुधवार 18 सितंबर को 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें