Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़video of jaipur police raid goes viral kidnapped boy rescued from himachal like film scene

जैसे कोई फिल्मी सीन हो; जयपुर पुलिस की छापेमारी वाला वीडियो वायरल, किडनैप हुए लड़के को बचाया

  • 18 अगस्त को अनुज जयपुर के नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर घूमने गया था। तभी उसकी किडनैपिंग हो गई। आरोपियों ने अनुज का हाथ-पैर बांधा और उसे गाड़ी में रख दिए। दरअसल, यह एक रैंडम किडनैपिंग थी।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 28 Aug 2024 06:20 AM
share Share

सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी फिल्मी सीन जैसा है। दरअसल, पुलिस की एक टीम एक फ्लैट में घुसती है। अंदर कमरे में एक युवक बेड पर सोया रहता है। पुलिस उस लड़के को जगा कर कहती है, 'अनुज... खड़ा हो जाओ। पुलिस-पुलिस, जयपुर पुलिस। हैलो बेटा। आपके लिए ही आए हैं हम, आप सुरक्षित हैं।' युवक पुलिस को देखकर मुस्कुराने लगता है। जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान अनुज के रूप में हुई है। वह 18 अगस्त को जयपुर से किडनैप हो गया था। पुलिस ने उसे हिमाचल प्रदेश से सही सलामत ढूंढ़ निकाला है।

अमीर समझकर किया किडनैप

जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को अनुज जयपुर के नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर घूमने गया था। तभी उसकी किडनैपिंग हो गई। आरोपियों ने अनुज का हाथ-पैर बांधा और उसे गाड़ी में रख दिया। दरअसल, यह एक रैंडम किडनैपिंग थी। आरोपी नाहरगढ़ यह सोच कर गए थे कि जो सबसे अमीर दिखेगा उसे किडनैप कर लिया जाएगा। जिससे कि ज्यादा फिरौती मिल सके। जब अनुज समय पर घर नहीं पहुंचा तब उसके परिजनों ने पुलिस से शिकायत की।

लगातार लोकेशन बदल रहे थे आरोपी

अनुज को अगवा कर अपहरणकर्ता उसे हिमाचल प्रदेश ले गए। वहां उन्होंने उसे एक फ्लैट में रखा। इसके बाद उन्होंने उसके घर पर फोन किया और 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिजनों ने पैसों का इंतजाम करने के लिए कुछ समय मांगा। अनुज के परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वह नंबर ट्रेस करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पाया कि अपहरणकर्ता लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं।

ऐसे पकड़े गए अपहरणकर्ता

आरोपियों ने अनुज के परिजनों को दोबारा फोन किया और उन्हें कालका-शिमला एक्सप्रेस के आखिरी बोगी में पैसों के साथ आने के लिए कहा। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जयपुर पुलिस ने एक मजबूत प्लान बनाया और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी। आरोपियों ने दोबारा फोन कर धर्मपुर रेलवे स्टेशन के पास पैसों का बैग फेंकने को कहा। वहां पहले से ही पुलिस की टीम तैनात थी। अनुज के परिजनों ने जैसे ही बैग फेंका वैसे ही एक अपहरणकर्ता उसे उठाने को दौड़ा। लेकिन पुलिस की टीम ने उसे ही उठा लिया।

जयपुर पुलिस का वीडियो वायरल

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने के बाद रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद उनके एक दूसरे साथी को भी पकड़ लिया। पुलिस कमीश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि ‘हमारी टीम रेलवे स्टेशन पर तैनात थी। वहां फिरौती कलेक्शन के लिए जो आदमी खड़ा था वह पकड़ में आ गया। वह जिसे पैसा देने वाला था वह भी पकड़ा गया। आरोपियों ने बताया कि आगे एक किराए का मकान है, वहीं अनुज है। वहां हम उन्हें लेकर गए, पीड़ित वहां सुरक्षित मिल गया। वहां निगरानी करने वाले दो और आरोपी पकड़े गए। इस कांड का जो मुख्य आरोपी है, वह लिव-इन रिलेशनशिप में रहता है। वहां एक महिला भी मिली। हमें उम्मीद नहीं था कि पूरा गैंग एक रात में पकड़ा जाएगा। लेकिन प्लानिंग इतना अच्छा था कि ऐसा हो सका।’ हैरानी की बात यह है कि इस किडनैपिंग केस का मुख्य आरोपी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। नीचे देखिए वीडियो...

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें