Hindi Newsराजस्थान न्यूज़vaishno devi katra train from udaipur rajasthan from 1 october

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब उदयपुर से चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; कब होगी शुरुआत

  • रेलवे ने राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी दी है। अब उदयपुर से डायरेक्ट ट्रेन वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेगी। इसमें लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में विस्तार से…

Mohammad Azam वार्ता, उदयपुरMon, 23 Sep 2024 11:04 PM
share Share

राजस्थान से माता वैष्णो देवी कटरा दर्शन करने जाने वालों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है। अब उदयपुर से डायरेक्ट माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी- श्रीमाता वैष्णादेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का दो अक्टूबर से संचालन किया जाएगा। यात्रा के दौरान ट्रेन 24 स्टेशनों पर ठहराव होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा आगामी दो अक्टूबर से 13 नवम्बर तक (07 ट्रिप) होगी। यह रेलगाडी उदयपुर सिटी से बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 06.35 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा तीन अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (7 ट्रिप) श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में राजस्थान के राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, सुरजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस दौरान 20 से ज्यादा स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होगा। 

कौन-कौन सी सुविधाएं

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि उदयपुर से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली ट्रेन में कई सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने बताया कि इस रेलसेवा में 2 सेकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 स्लीपर, 4 जनरल डिब्बे, 1 पॉवरकार और 1 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे। इस तरह अब राजस्थान के कई जिलों के लोगों को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने के लिए डायरेक्ट ट्रेन का एक विकल्प मिल गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें