Hindi Newsराजस्थान न्यूज़URS IN AJMER Kiren Rijiju offered PM Modi chadar at Ajmer Dargah

रिजिजू ने अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई PM मोदी की चादर, अमन-चैन की दुआ मांगी

  • पीएम मोदी की ओर से भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार दोपहर को पेश किया। शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू मोदी की ओर से भेजी गई चादर लेकर जयपुर पहुंचे थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on

पीएम मोदी की ओर से भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार दोपहर को पेश किया। शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू मोदी की ओर से भेजी गई चादर लेकर जयपुर पहुंचे थे। यहां जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अजमेर में 'उर्स' के दौरान 'गरीब नवाज' की दरगाह पर जाना हमारे देश की पुरानी परंपरा है।

उन्होंने कहा कि मुझे पीएम मोदी की ओर से 'चादर' चढ़ाने का अवसर मिला है। यह संदेश सौहार्द और भाईचारे का है. देश में सौहार्दपूर्ण माहौल हो और हर एक वर्ग के लोग एक दूसरे से मिलकर रहें। इस दुआ के साथ अजमेर शरीफ में चादर पेश की जा रही है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, राज्य के जल संसाधन मंत्री सुरेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि 'उर्स' के पावन अवसर पर हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं। विविधता में एकता हमारी संस्कृति है। सभी समुदायों के लोग 'गरीब नवाज' से आशीर्वाद मांगते हैं। पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चढ़ाने जैसा है। लाखों लोग अजमेर दरगाह आते हैं, उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हम इसे दूर करने के लिए नई चीजें शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री रिजिजू पीएम मोदी की ओर से दरगाह में पीएम देश के नाम संदेश भी पढ़ेंगे। ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री की ओर से दरगाह में चादर पेश करने की परम्परा लंबे समय से चली आ रही है।

सके पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास से अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना की थी। इस बारे में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए देश को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने यह कामना भी की कि यह अवसर सभी के जीवन में खुशियां और शांति लेकर आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें