Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Uproar over phone tapping in Rajasthan Assembly, Minister of State for Home Bedham denies

राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग पर हंगामा, गृह राज्यमंत्री बेढम का इनकार

वहीं, गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि विपक्ष के लोग आरोप लगा रहे हैं कि सरकार के मंत्री ने अपने फोन टैपिंग की बात कही है, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ये आरोप अशोक गहलोत पर आरोप लगा रहे हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग पर हंगामा, गृह राज्यमंत्री बेढम का इनकार

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग का मामला सदन के बाद सदन से बाहर भी जमकर गूंजा। कांग्रेस विधायक पहले तो सदन में विरोध दर्ज कराकर नारेबाजी की। इसके बाद जैसे ही विधानसभा 1 घंटे के लिए स्थगित हुई तमाम कांग्रेस विधायक विधानसभा के मुख्य द्वार पर आकर नारेबाजी की।

वहीं, गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि विपक्ष के लोग आरोप लगा रहे हैं कि सरकार के मंत्री ने अपने फोन टैपिंग की बात कही है, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ये आरोप अशोक गहलोत पर आरोप लगा रहे हैं। गहलोत सरकार के समय मेरा और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सहित 20 से 25 विधायकों का फोन टैप किया गया था। उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर फोन टैप के मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बेढम ने कहा कि में गृह राज्यमंत्री होने के नाते दावा कर रहा हूं कि हमारी सरकार किसी भी विधायक या मंत्री का कोई फोन टैप नहीं कर रही है। आरोप निराधार हैं, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वो गुमराह करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस विधायकों ने मांग उठाई कि सरकार जब अपने ही मंत्रियों की फोन टैपिंग कर रही है तो वह सरकार किस तरह से आम जनता को राहत दे सकती है। मुख्यमंत्री को इस पूरे मामले पर जवाब दे और अगर जवाब नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

विपक्ष ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री का जवाब नहीं आएगा तब तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा। वहीं, सत्ता पक्ष ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सब झूठ है। सरकार किसी के फोन टैप नहीं करा रही है। किरोड़ी लाल मीणा का मामला हमारे घर का मामला है।

संसदीय कार्यमंत्री जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सरकार किसी का फोन टैप नहीं करा रही है। विपक्ष चाहे तो बहस के लिए आ जाए, हम बातचीत को तैयार हैं, जो नियम प्रक्रिया है उसके तहत नोटिस दीजिए और जो नोटिस होगा उसका जवाब देंगे. गर्ग ने कहा कि फोन टैपिंग की अगर कांग्रेस बात करेगी तो 'अब अगर बात निकलेगी तो बहुत दूर तलक तक जाएगी।' वह बात किरोड़ी मीणा तक ही नहीं रहेगी, वो सचिन पायलट और लोकेश शर्मा तक भी जाएगी और हो सकता है कि उससे आगे भी चली जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें