Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Union Minister Nitin Gadkari has announced road projects in Sikar Churu and Jhunjhunu at a cost of Rs 2500 crore

सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाईपास बनेगा, झुंझनूं-चिड़ावा में सड़क; बोले-नितिन गडकरी

  • केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेखावाटी में 2500 करोड़ की लागत से सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया है। नए प्रोजेक्टों से सीकर के साथ झुंझुनूं, चूरू व नीमकाथाना जिले के लोगों को फायदा मिल सकेगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 06:54 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीकर जिले में 500 करोड़ की लागत से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाईपास बनेगा। इससे सीकर शहर के साथ लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के लोगों को जाम से राहत भी मिल सकेगी। वहीं सीकर से सटे झुंझुनूं जिले की बात करें तो 1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण होगा। इसके साथ ही 600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नंगली सलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है।

जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय निवेशक सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेखावाटी में 2500 करोड़ की लागत से सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया है। नए प्रोजेक्टों से सीकर के साथ झुंझुनूं, चूरू व नीमकाथाना जिले के लोगों को फायदा मिल सकेगा। सीकर जिले में 500 करोड़ की लागत से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाईपास बनेगा। इससे सीकर शहर के साथ लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के लोगों को जाम से राहत भी मिल सकेगी। वहीं सीकर से सटे झुंझुनूं जिले की बात करें तो 1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण होगा। इसके साथ ही 600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नंगली सलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है।

रामू का बास से भढ़ाडर सड़क होगी फोरलेन, पांच पुलिया भी बनेंगे

रामूका बास से भढ़ाडर मार्ग पर लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है। कई बार जाम के हालात भी बन रहते है। ऐसे में रामू का बास से भढ़ाडर तक सड़क अब फोरलेन होगी। इस मार्ग पर सड़क हादसों को रोकने के लिए डिवाइडर भी बनेंगे। इसमें रामू का बास से भढ़ाडर तक पांच पुलिया का निर्माण भी होना है।

लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर मार्ग होगा फोरलेन

सालासर व खाटू के भक्तों की वजह से लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के बीच भी यातायात बढ़ रहा है। ऐसे में एनएच की ओर से लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर मार्ग को फोरलेन किया जाएगा। इस मार्ग के फोरलेन होने से सड़क हादसों में कमी आ सकेगी।

धार्मिक व एजुकेशन कॉरिडोर

शेखावाटी धार्मिक व एज्युकेशन कॉरिडोर के तौर पर शेखावाटी की धाक लगातार मजबूत हो रही है। खाटूश्यामजी, सालासर व जीणमाता व शाकम्भरी आने वाले भक्तों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। हरियाणा, पंजाब व दिल्ली से हजारों छात्र शिक्षानगरी में दाखिला ले रहे हैं। बेहतर कनेक्टीविटी से भक्तों को भी काफी फायदा मिलेगा।

600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण होने से कस्बों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इस मार्ग के बनने से शेखावाटी के हजारों लोगों को सीधे फायदा मिलेगा। यह मार्ग अभी भी है, लेकिन इसकी हालत जर्जर है। इसके बाद खेतड़ी से भाटीवाड़ तक सीधा रोड मिल जाएगा। फिर गुढ़ागौड़जी वाले मार्ग में मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा। शेखावाटी में एनएच के तीन मार्ग का विस्तार होने व नई सड़क बनने से परिवहन सुविधा और बेहतर हो सकेगी। फिलहाल दिल्ली जाने वाले परिवहन साधनों को एनएच के अभाव ज्यादा ईधन के साथ धन का नुकसान भी हो रहा है।

दिल्ली जाने में समय बचेगा

1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण होने से दिल्ली तक की दूरी कम होगी। अभी नारनौल से पचेरी सीमा तक फोन लेन सड़क बनी हुई है, लेकिन झुंझुनूं की सीमा में आते ही काम अटक हुआ है। अब इस राशि से पचेरी से चिड़ावा तक कार्य में गति आएगी। वहीं फतेहपुर से मंडावा होते हुए झुंझुनूं में काम तेज गति से चल रहा है। इसके बाद यह हाइवे सीधे दिल्ली से फतेहपुर तक मिल जाएगा। झुंझुनूं से दिल्ली जाने में समय की बचत होगी। इस मार्ग के निर्माण से झुंझुनूं के अलावा सीकर, चूरू व नीमकाथाना जिले के लोगों को फायदा मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें