Hindi Newsराजस्थान न्यूज़उदयपुरUdaipur ban on coming to Eklingji temple wearing mini skirt night suit

उदयपुर एकलिंगजी मंदिर में मिनी-स्कर्ट,नाइट सूट पहनकर आने पर रोक

राजस्थान के उदयपुर के एकलिंगजी मंदिर में मिनी-स्कर्ट और नाइट सूट पहनकर आने और मोबाइल पर रोक लगा दी गई है। बता दें प्रदेश के मंदिरों में ​पवित्रता को बनाए रखने के लिए मंदिरों में नए नियम लागू किए जा रहे हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के उदयपुर के एकलिंगजी मंदिर में मिनी-स्कर्ट और नाइट सूट पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। बता दें प्रदेश के मंदिरों में ​पवित्रता को बनाए रखने के लिए मंदिरों में नए नियम लागू किए जा रहे हैं। उदयपुर के एकलिंगजी मंदिर में कपड़ों और मोबाइल को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं। मोबाइल पर भी पाबंदी लगा दी गई है। बता दें उदयपुर एकलिंगजी मंदिर पूर्व राजपरिवार के आराध्य देवता हैं।

इसको लेकर मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड में पांच नियमों का जिक्र किया गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी राज्य के कई मंदिरों में इस तरह के बोर्ड लग चुके हैं और इसका एक मात्र मकसद मंदिरों की पवित्रता को बनाए रखना है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार अब भगवान एकलिंगनाथ जी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को उनके वस्त्रों पर विशेष ध्यान देना होगा। कोई भी श्रद्धालु मंदिर में छोटे कपड़े जैसे स्कर्ट या फिर बरमूडा पहनकर नहीं आ सकता है। साथ ही मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगाई गई है।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार शालीन कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वो हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट जैसे छोटे कपड़े पहनकर न आएं। यह आदेश एकलिंगनाथजी मंदिर कैलाशपुरी के मुंतजिम की ओर से जारी किया गया है। नियमों में बदलाव मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं की ओर से की जा रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। नियमों में बदलाव के साथ व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके अलावा मोबाइल फोन ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। साथ ही जूते, मौजे और चमड़े की वस्तु जैसे वॉलेट, बेल्ट और बैग को मंदिर परिसर के बाहर रखना होगा।

मंदिर परिसर में धूम्रपान के साथ ही फोटोग्राफी को भी वर्जित किया गया है। इसके अलावा मंदिर में गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर ले जाने पर भी रोक लगाई गई है। वहीं, नशे की हालत में किसी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और न ही कोई पालतू जानवर या किसी भी तरह के हथियार ले जा सकेगा।

फोटोग्राफी पर पहले से ही रोक लगी है, लेकिन अब मोबाइल को भी मंदिर परिसर में वर्जित कर दिया गया है। वहीं, कैलाशपुरी के निवासियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है, लेकिन कुछ लोगों की ओर से मोबाइल फोन सुरक्षित रखने के लिए एक लॉकर की मांग की गई है। इस सख्ती के पीछे की असल वजह पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही शिकायतों को बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें