उदयपुर में कॉमर्स कॉलेज के पूर्व महासचिव ने किया सुसाइड
- राजस्थान के उदयपुर में गवर्नमेंट कॉलेज के महासचिव रहे एक युवक ने सुसाइड कर लिया। घटना के समय वे घर पर अकेले थे। मामला शहर के सवीना थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम का है।
राजस्थान के उदयपुर में गवर्नमेंट कॉलेज के महासचिव रहे एक युवक ने सुसाइड कर लिया। घटना के समय वे घर पर अकेले थे। मामला शहर के सवीना थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम का है।हालांकि, अब तक सुसाइ़ड की वजह पता नहीं चल पाई है। इसके लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है। विश्वजीत मोहन सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दौरान छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे थे। वह एमएलएसयू के संगठक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज से महासचिव का चुनाव लड़ चुके हैं।
सवीना पुलिस के अनुसार विश्वजीत सिंह शक्तावत का परिवार शहर के तीतरड़ी में रहता है। मृतक के परिजन रिश्तेदार के घर थे। परिवार के सदस्य जब देवाली की तरफ गए तो विश्वजीत घर ही था, लेकिन जब परिजन घर लौटे तो दरवाजा भीतर से बंद था। परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इसी के बाद परिजनों ने घर का गेट तोड़ दिया और वह घर में पहुंचे। जब वह अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनकी आंखे फटी रह गई। विश्ववजीत कमरे के भीतर फांसी पर लटका हुआ था।
मृतक के शव को एमबी हॉस्पिटल लाया गया, यहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई। इस मामले में मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक विश्वजीत का शव पंखे से लटका मिला है, परिजनों ने किसी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की है।आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।