Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Udaipur Royal Family Dispute Updates Lakshyaraj Singh Mewar targets Vishwaraj Singh Mewar

लक्ष्यराज सिंह ने विश्वराज सिंह को लिया निशाने पर, सरकार की मंशा पर भी सवाल?

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इशारों में विश्वराज सिंह मेवाड़ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से बात की और कहा- उदयपुर में जिस तरह की स्थिति देख रहे हैं, वह दुखद और अप्रिय है। यह हम सभी को आहत और विचलित करने वाली है। हम नहीं चाहते कि ऐसी परिस्थितियां पैदा हों।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 07:06 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में महाराणा प्रताप के वंशजों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इशारों में विश्वराज सिंह मेवाड़ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से बात की और कहा- "उदयपुर में जिस तरह की स्थिति देख रहे हैं, वह दुखद और अप्रिय है। यह हम सभी को आहत और विचलित करने वाली है। हम नहीं चाहते कि ऐसी परिस्थितियां पैदा हों, हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है।" लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि एक घमंड और अहंकार के कारण उदयपुर का नाम खराब हो रहा है और बाहर से आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि "सड़कों पर आकर समस्याओं का समाधान निकालना कोई तरीका नहीं है। हम इस तरह की सोच का समर्थन नहीं करते और इसे जायज नहीं मानते। "उन्होंने आगे कहा कि "कई बार जज्बातों के साथ चीजें नहीं होतीं। अफवाह उड़ाकर और लोगों को गुमराह करके शक्ति प्रदर्शन का माहौल बनाना ठीक नहीं है।"उन्होंने यह भी कहा कि "देश में कानून व्यवस्था है, लेकिन क्या उदयपुर में यह व्यवस्था सही तरीके से काम कर रही है ? हमारे साथ जो घटनाक्रम हुआ, वह बहुत चिंताजनक है। इतनी पुलिस व्यवस्था के बावजूद इस प्रकार की घटना कैसे घटी, इसे लेकर मेरा पुलिस और प्रशासन से सवाल है।

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इशारों-इशारों में विश्वराज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग सरकारी पदों पर हैं, क्या कानून सिर्फ उनके लिए काम करेगा ? जिस प्रकार से मेरे ऊपर दबाव डाला जा रहा है और गैरकानूनी काम करने के लिए कहा जा रहा है, क्या हमें इस दहशत में जीने की आवश्यकता है ?" उन्होंने कहा कि "हम अपने घरों में बैठकर कानूनी तरीके से अपनी बात रख सकते हैं। अगर किसी को कोई आपत्ति हो, तो वह कानून के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें