Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Udaipur Kanhaiya Lal Murder Update News Main accused Riyaz Attari health deteriorated

उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड: मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी की बिगड़ी तबीयत

  • मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी, रेप के मामले में सजा भुगत रहा जयपुर का सिकंदर और मर्डर का आरोपी चूरू के दिलीप को इलाज के लिए हथियारबंद जवानों की सुरक्षा के बीच जेएलएन अस्पताल में भेजा गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 02:03 PM
share Share

राजस्थान के उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन हार्डकोर अपराधियों की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जेएलएन अस्पताल लाया गया है। अलग-अलग विभागों में चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल से तीनों हार्डकोर अपराधियों को अस्पताल लाया गया है।

हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी, रेप के मामले में सजा भुगत रहा जयपुर का सिकंदर और मर्डर का आरोपी चूरू के दिलीप को इलाज के लिए हथियारबंद जवानों की सुरक्षा के बीच जेएलएन अस्पताल में भेजा गया है। हार्डकोर अपराधी रियाज अत्तारी और अन्य दो कैदियों ने भी पेट में दर्द की शिकायत की थी।

तीनों हार्ड कोर अपराधियों को अलग-अलग विभाग में संबंधित चिकित्सक को दिखाया गया है, जहां चिकित्सा परामर्श के बाद तीनों आरोपियों को वापस हाई सिक्योरिटी जेल लाया जाएगा। जांगिड़ ने बताया कि जेल में बावर्ची की भी तबियत बिगड़ने पर उसे भी इलाज के लिए भेजा गया है।

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है। कन्हैयालाल का गला काटते हुए रियाज अत्तारी ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया था। उल्लेखनीय है कि हत्याकांड को अंजाम देने के 6 घंटे बाद ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया था। वारदात के बाद से ही रियाज अत्तारी कैद में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें