Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Two youths died due to drowning in water in Pratapgarh district, one serious

गणपति विसर्जन के दौरान तीन बालक नाले में डूबे, 2 की मौत

  • थाना प्रभारी अनिल देवल ने बताया कि गांव के पांच चचेर भाई-बहन गांव से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के पास नाले में गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। जहां तीन बालक नाले में डूब गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:01 PM
share Share

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के बरवाड़ा गुर्जर गांव में मंगलवार को बरसाती नाले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन चचेरे भाई डूब गए। इनमें से दो की मौत हो गई। जबकि एक बालक अचेत हो गया। उसे उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवाए हैं।

थाना प्रभारी अनिल देवल ने बताया कि गांव के पांच चचेर भाई-बहन गांव से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के पास नाले में गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। जहां तीन बालक नाले में डूब गए। साथ में गई बालिका माही ने जब तीन बालकों को डूबते हुए देखा, तो सहायता के लिए आवाज लगाई. जिसके चलते पास ही रेल लाइन का काम कर रहे मजदूर दौड़ कर वहां पहुंचे। डूबे हुए तीनों बालकों को निकालकर 108 की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया.

यहां चिकित्सकों ने निरीक्षण कर हिमांशु (10) पुत्र राधेश्याम यादव, शुभम (15) पुत्र कैलाश यादव निवासी बरवाड़ा गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। वहीं 13 वर्षीय क्रीतेश पुत्र राधेश्याम यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया। वहीं पुलिस भी चिकित्सालय पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें