Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Transfers of 22 IAS 58 IPS in Rajasthan

राजस्थान में 22 IAS-58 IPS के तबादलें, देखें पूरी लिस्ट

  • इस तबादला लिस्ट में सरकार ने 6 जिलों के कलक्टर औऱ 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए। वहीं 8 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 07:10 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने देर रात 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इस तबादला लिस्ट में सरकार ने 6 जिलों के कलक्टर औऱ 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए। वहीं 8 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया हैं।कार्मिक विभाग की ओर जारी इस सूची में 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए।

इस तबादला लिस्ट में सरकार ने 6 जिलों के कलक्टर और 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए है। वहीं 8 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में सरकार ने 2 संभागीय आयुक्त और 2 रेंज आईजी भी बदल दिए हैं। 22 आईएएस की इस सूची में कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका पिछले दिनों ही तबादला किया गया था।

इन IAS का हुआ तबादला

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार भवानी सिंह देथा को लगाया प्रमुख सचिव आयुर्वेद, अंबरीश कुमार सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, उर्मिला राजोरिया को सचिव प्रशासनिक सुधार, डॉ. प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त जोधपुर, राजेंद्र विजय को संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा को लगाया प्रबंध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास, IT सर्विसेज, पुखराज सैन को जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन, शुभम चौधरी को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, भंवरलाल को लगाया प्रबंध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीयूष समरिया को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल, राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, बालमुकुंद असावा को जिला राजसमंद का जिला कलेक्टर बनाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें