Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Transfer List Bumper transfer of principal school lecturer of Rajasthan Education Service

राजस्थान शिक्षा सेवा के प्रिंसीपल-स्कूली व्याख्याता के बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

  • कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार ने 40 प्रिंसीपल के तबादले किए है। जबकि 5 स्कूली व्याख्याता के तबादले कर दिए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने स्कूल लेक्चरर और प्रिंसीपल के बंबर तबादले किए है। कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने आदेश जारी कर दिए है। सरकार ने 40 प्रिंसीपल के तबादले किए है। जबकि 5 स्कूली व्याख्याता के तबादले कर दिए है। सरकार ने व्याख्याता विक्की मीणा, सेटीयम बसेड़िया, विपिन कुमार रोत, पंकज भमात और महेंद्र कुमार डामोर का तबादला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों की अनुशंषा पर तबादले किए गए है। आगामी दिनों में और तबादले हो सकते है। हालांकि, राजस्थान में तबादलों पर बैन है। तृतीय श्रेणी के शिक्षक लंबे समय से तबादलों से बैन हटाने की मांग कर रहे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें