Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Train News Train starts from Bikaner to Jaipur and Telangana via Sikar and Churu

बीकानेर से सीकर व चूरू होते हुए जयपुर व तेलंगाना के लिए ट्रेन शुरू, इन स्टेशनों पर ठहराव

  • रेलवे ने सीकर होते हुए बीकानेर से काचीगुडा ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन मंगलवार को बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने बीकानेर से सीकर व चूरू होते हुए जयपुर व तेलंगाना के लिए ट्रेन शुरू हो गई। यह ट्रेन बीकानेर से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, डहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, मध्यप्रदेश में नागदा, भोपाल, महाराष्ट्र के मललकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, बासमत, पूर्णा, हुज़ूर साहिब नांदेड़, मुदखेड,धर्माबाद तथा तेलंगाना के बसर, निज़ामाबाद, कामारेड्डी व मल्काजगिरि होते हुए काचीगुडा तक का सफर तय करेगी। रेलवे ने सीकर होते हुए बीकानेर से काचीगुडा ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन मंगलवार को बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

पांच मिनट ठहरने के बाद ट्रेन 6:05 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 7.40 पर काचीगुडा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ये ट्रेन काचीगुडा से शनिवार रात 10 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 9.20 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन बीकानेर के लिए रवाना होगी। ट्रेन में एक सैकेंड एसी, सात थर्ड एसी, दो सैकंड कम थर्ड एसी, आठ सैकंड स्लीपर, दो जनरल व दो गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

वहीं झुंझुनूं के लोग दिल्ली व जयपुर के बीच झुंझुनूं होते हुए तीन सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग नियमित उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी जा रही। इसके अलावा झुंझुनूं से जयपुर होते हुए अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की मांग भी उठ रही है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें