Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Tire of car participating in wedding procession burst in Bikaner, four people died in the accident

बीकानेर में बारात में शामिल गाड़ी का फटा टायर, दुर्घटना में चार लोगों की मौत

  • थानाधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान भोजासर निवासी भगवानदास, विनोद, सुनील और रावतसर निवासी कालूराम के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के हंसेरा में हुई सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो गई। लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश विश्नोई के अनुसार घटना में चार अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से तीन घायलों को पीबीएम रैफर कर दिया गया। घटना में घायल हुए तीन लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

थानाधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान भोजासर निवासी भगवानदास, विनोद, सुनील और रावतसर निवासी कालूराम के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार भोजासर से पेमासर के लिए बारात रवाना हुई थी। जिसमें बस व कारें शामिल थी। इनमें से एक कार टायर फटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

थानाधिकारी गणेश विश्नोई के अनुसार लूणकरणसर के हंसेरा के पास सड़क हादसे में सभी मृतक सरदारशहर के भोजासर के निवासी थे। ये सभी बारात में शामिल होने के लिए आए थे। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद टाइगर फोर्स की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के चलते हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शवों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे लगवाया गया और जाम खुलवाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें