IAS बहनों टीना डाबी-रिया डाबी की इन दिनों क्यों को रही है चर्चा, सामने आई ये वजह
- सरकार कुल 32 आईएएस अफसरों को प्रमोशन देने जा रही है। इनमें 2012 बैच के 8 आईएएस अधिकारी का कनिष्ठ से चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन होगा। कार्मिक विभाग ने तैयारी कर ली है।
राजस्थान में भजनलाल सरकार नए साल के पहले दिन आईएएस बहनों टीना डाबी और रिया डाबी को प्रमोशन का तोहफा देने जा रही है। इस संबंध में जल्द ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। मीटिंग में प्रमोशन पर मुहर लगेगी। कनिष्ठ से वरिष्ठ से प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोशन होगा। कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में रिया डाबी प्रमोट होगी। सरकार कुल 32 आईएएस अफसरों को प्रमोशन देने जा रही है।
इनमें 2012 बैच के 8 आईएएस अधिकारी का कनिष्ठ से चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन होगा, जिसमें रुक्मणि रियार, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग,हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, अविचल चतुर्वेदी, टीकम चंद बोहरा प्रमोट होंगे। 2016 बैच के 8 आईएएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोशन होगा, जिसमें टीना डाबी, जसमीत सिंह संधू, अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर और अर्तिका शुक्ला को प्रमोशन मिलेगा।
इसके बाद 2025 की पहली तारीख से ही आईएएस अधिकारी अपने नए प्रमोटेड पद पर काम कर सकेंगे। इसके लिए कार्मिक विभाग ने तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक होगी। टाइम बाउंड प्रमोशन पर मुहर लगेगी। बता दें ऑल इंडिया सेवा के टाइम बाउंड प्रमोशन निर्धारित हैं और हर साल दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी करके 31 दिसंबर को मध्य रात्रि तक आदेश जारी होते हैं।
कार्मिक विभाग के अनुसार 1995 बैच के 5 आईएएस प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे। इस बैच में राजीव सिंह ठाकुर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। ऐसे में उन्हें अपेक्स स्केल में परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा। उनके अलावा प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा सीएस स्केल में प्रमोट होंगे, यानी वे प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे
वहीं, 2000 बैच के 2 आईएएस बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव, जिसमें 2000 बैच के देबाशीष पृष्टी और मंजू राजपाल सचिव से प्रमुख सचिव में प्रमोट होंगी। ये दोनों सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत होंगी। दूसरी तरफ 2009 बैच के 3 आईएएस सचिव बनेंगे। 2009 बैच के आईएएस कुमार पाल गौतम,घनेन्द्र भान चतुर्वेदी और विश्राम मीणा इस बार सचिव बनेंगे। ये तीनों अधिकारी चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे।
2021 बैच के 6 आईएएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट होंगे। जिसमे गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार अवहद निवृत्ति, सोमनाथ, जुइकर, प्रतीक चंद्रशेखर, सालुंखे गौरव रवीन्द्र वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट होंगे।