Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Tina Dabi launched Nav Barmer campaign, warned shopkeepers who spread filth

Tina Dabi: एक्शन में टीना डाबी, गंदगी देख दुकानदार को दे दी ये चेतावनी

बाड़मेर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कलेक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान चलाया है। अभियान के तहत बुधवार को शहर के प्रमुख रास्तों पर सुबह 8 बजे से ही मेगा सफाई ड्राइव की शुरुआत की गई। इस दौरान कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरीं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी एक्शन मोड पर है। बाड़मेर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कलेक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान चलाया है। अभियान के तहत बुधवार को शहर के प्रमुख रास्तों पर सुबह 8 बजे से ही मेगा सफाई ड्राइव की शुरुआत की गई। इस दौरान कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरीं। इस दौरान वह गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी है। 

टीना डाबी ने बाड़मेर शहर के मुख्य चौराहे अहिंसा सर्कल से राजकीय अस्पताल तक की सड़क पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के किनारे संचालित हो रही दुकानों और ठेला संचालकों से अपने अपने आगे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए पाबंद किया। साथ ही दूसरी बार साफ सफाई नहीं पाएं जाने की स्थिति में दुकानदारों पर जुर्माना और अस्थाई ठेलों को जब्त करने की चेतावनी दी।

उल्लेखनीय है कि देश की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी ने बाड़मेर कलेक्टर बनने के बाद जिले की तस्वीर बदलने की पहल की शुरू की है। कुछ ही दिनो बाद नवो बाड़मेर यानी नया बाड़मेर बनाने को पहल का आगाज कर दिया था। इसके पहले चरण में बाड़मेर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के महा सफाई अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक शहर को साफ सुथरा बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं, जिसमें आमजन को भागीदारी के साथ शहर की सड़कों को कचरा और गंदगी मुक्त बनाना हैं।

आईएएस टीना डाबी का कहना है कि शहरवासी जब तक सफाई को अपनी आदत नहीं बना लेते तब तक किसी तरह बदलाव संभव नहीं हमारा प्रयास हैं। 90 दिनों तक लगातार आमजन की भागीदारी के साथ इस तरह के अभियान निरंतर जारी रखें जायेंगे। किसी भी काम की आदत बनने में 90 दिन का समय लगता हैं। ऐसे जब साफ सफाई आदत बन जाएगी। तब शहर की तस्वीर अपने आप बदल जाएगी. ऐसे में हमारा प्रयास हैं कि बाड़मेरवासी अपनी जिम्मेदारी समझें और ये शहर हमारा घर है और घर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने में शर्म किस बात की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें