दिलजीत दोसांझ के शो से पहले जयपुर में ईडी की छापेमारी, शो को लेकर असमंजस
- जयपुर में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का म्यूजिक कंसर्ट 3 नवंबर को जयपुर में प्रस्तावित है।अब ईडी की छापेमारी के बाद इस शो को लेकर संगीत प्रेमियों में असमंजस की स्थिति है।
राजस्थान के जयपुर में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का म्यूजिक कंसर्ट 3 नवंबर को जयपुर में प्रस्तावित है। लेकिन, अब ईडी की छापेमारी के बाद इस शो को लेकर भी संगीत प्रेमियों में असमंजस की स्थिति है। यह कंसर्ट जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 3 नवंबर को प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस कंसर्ट के टिकटों की कालाबाजारी की गई। टिकट की कीमत 2999 से 13999 रुपए तक थी, जबकि कालाबाजारी में एक टिकट के 45 हजार रुपए तक वसूले गए। इस मामले में ईडी ने जयपुर में दो ठिकानों पर छापेमारी की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में एक बयान जारी कर बताया है कि ईडी, नई दिल्ली की ओर से 25 अक्टूबर को दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरू और चंडीगढ़ में कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाटी कंसर्ट के टिकट की अवैध बिक्री को लेकर छापेमारी की गई है।
इस तलाशी अभियान के दौरान घोटाले में काम में लिए गए संदिग्ध आइटम जैसे मोबाइल, सिम और लैपटॉप जब्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस कंसर्ट के टिकट की कालाबाजारी की जानकारी आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसकी जांच शुरू की थी। जांच की इसी कड़ी में यह छापेमारी की गई है।