Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Threat to kill Rajasthan BJP President Madan Rathod, complaint filed

'गोली मार दूंगा' राजस्थान BJP प्रदेश अध्यक्ष को धमकी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

  • राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। उनको किसी अज्ञात शख्स ने मोबाइल पर दी है। मदन राठौड़ ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राठौड़ को धमकी मिलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी ली है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। उनको किसी अज्ञात शख्स ने मोबाइल पर दी है। मदन राठौड़ ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राठौड़ को धमकी मिलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी ली है।सत्तारूढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को इस तरह से धमकी मिलने ने हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मदन राठौड़ फिलहाल दिल्ली में है। उन्होंने वहां संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राठौड़ को धमकी मिलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी ली है।

राठौड़ ने बताया कि आज जब वे संसद भवन से निकले थे उसी दौरान यह धमकीभरा फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने सीधे गोली मारने की धमकी दी है। मदन राठौड़ ने बताया कि फोन करने वाले ने इससे पहले अनर्गल गालियां दी। फिर बोला गोली से मार दूंगा. राज्यसभा में इसलिए आए हो क्या? शख्स ने करीब 2 मिनट तक उनको धमकाया। इस संबंध में दिल्ली स्थित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें