Hindi Newsराजस्थान न्यूज़There will be holiday in Rajasthan on 1st November know what is the order

राजस्थान में 1 नवंबर को यहां रहेगा कार्यदिवस के दिन अवकाश, जानिए आदेश

राजस्थान में 1 नवंबर को कार्यदिवस के दिन विधानसभा सचिवालय में अवकाश रहेगा। इस संबंध में राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय सचिवालय के कर्मचारी संघ अवकाश की मांग कर रहे थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 04:32 PM
share Share

राजस्थान में 1 नवंबर को कार्यदिवस के दिन विधानसभा सचिवालय में अवकाश रहेगा। इस संबंध में राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय सचिवालय के कर्मचारी संघ अवकाश की मांग कर रहे थे। सीएम भजनलाल शर्मा ने कर्मचारियों की मांग को पूरा कर दिया है।दूसरी तरफ राज्य सरकार की ओर से 1 नवंबर का अभी तक कोई अवकाश घोषित नहीं किए जाने से कर्मचारी असमंजस में है।

सबसे ज्यादा परेशानी तो उन सरकारी कर्मचारियों को है जिनके परिजन दूर-दराज के गांव और शहरों में रहते हैं। ऐसे में वे कर्मचारी ज्यादा परेशान है कि वो पर्व मनाने घर जाएं या नहीं। यदि घर जाएंगे भी तो वो अगले दिन सुबह 9:30 बजे तक दफ्तर कैसे पहुंचेंगे। हालांकि कुछ कर्मचारियों ने तो अभी से ही अगले दिन का सवैतनिक अवकाश का प्रयास शुरू कर दिया है। कर्मचारी संगठनों में अपनी पीड़ा मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के सामने भी जाहिर की है।

राज्य सरकार के कैलेंडर में भी 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश है, जबकि 1 नवंबर को कोई अवकाश नहीं है। इसके बाद दो नवंबर को गोवर्धन और 3 नवंबर को भाई दूज का अवकाश है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें