Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Suspension of Heritage Municipal Corporation Jaipur Mayor Munesh Gurjar decided today

मेयर मुनेश गुर्जर का आज निलंबन तय, मंत्री खर्रा बोले- बनेगा कार्यवाहक मेयर

  • यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट कर दिया कि मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित किया जाएगा। फिर कार्यवाहक महापौर बनाई जाएगा, जो हेरिटेज नगर निगम की कमान संभालेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 01:17 AM
share Share

Munesh Gurjar Row: राजस्थान में हेरिटेज नगर निगम जयपुर की महापौर मुनेश गुर्जर पर आज 16 सितंबर को निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। डीएलबी की ओर से दिए गए नोटिस का जवाब देने का समय खत्म होने के बाद अब यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को मुनेश गुर्जर की ओर से दिए गए जवाब को देखकर कार्रवाई करने की बात कही है। साथ यह भी स्पष्ट कर दिया कि उन्हें निलंबित किया जाएगा और फिर कार्यवाहक महापौर बनाई जाएगी, जो हेरिटेज नगर निगम की कमान संभालेगी।

बता दें हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को बुधवार शाम डीएलबी उपनिदेशक विनोद पुरोहित ने नोटिस जारी किया था। जिसमें मुनेश गुर्जर को तीन दिन में पक्ष रखने को कहा गया था, हालांकि उनका जवाब आने पर भी निलंबन तय माना जा रहा है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस संबंध में कहा कि मेयर मुनेश गुर्जर को दिए नोटिस की अवधि खत्म हो चुकी है।आज रविवार है, सोमवार को मुनेश गुर्जर की ओर से जो भी जवाब आया है, उसे देखा जाएगा और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के तौर पर उन्हें निलंबित किया जाएगा।

बनाया जाएगा कार्यवाहक मेयर

यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि 19 सितंबर को एसीबी ने भी मुनेश गुर्जर को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया हुआ है। ऐसे में आगे की न्यायिक कार्रवाई न्यायालय की ओर से होगी और प्रशासनिक कार्रवाई सरकार करेगी। खर्रा ने कहा कि हालांकि इसके बाद हेरिटेज निगम को संभालने के लिए कार्यवाहक मेयर बनाया जाएगा, लेकिन यह फिलहाल तय नहीं हुआ है कि किस पार्षद को कार्यवाहक मेयर का काम सौंपा जाएगा। निलंबन के बाद सभी पार्षदों से बात करके योग्य पार्षद को यह कार्यभार दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें