Hindi Newsराजस्थान न्यूज़woman was on bed since 6 years first time doctors joint her knee and hip jaipur

छह साल से बिस्तर पर पड़ी थी महिला, घुटने और कूल्हे को जोड़ डॉक्टरों ने किया कमाल

अस्पताल के ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने ''पीटीआई-भाषा' को बताया,“उनके घुटने के जोड़ों को तीन सप्ताह पहले बदला गया था और दोनों कूल्हों के जोड़ को बदलने का ऑपरेशन सोमवार को किया गया।

Nishant Nandan भाषा, जयपुरTue, 11 July 2023 05:34 PM
share Share

जयपुर के राजकीय सवाई मान सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने पिछले छह साल से बिस्तर पर पड़ी एक महिला के दोनों पैरों के घुटने और कूल्हे के जोड़ों को सफलतापूर्वक बदल दिया है। एक चिकित्सक ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में यह पहली बार है कि किसी मरीज के चार जोड़ बदले गए हैं। यह राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी क्षेत्र का अस्पताल है। गठिया रोग से पीड़ित नागौर निवासी 48 वर्षीय महिला बिल्कुल भी चलने में सक्षम नहीं थी और पिछले छह साल से बिस्तर पर थी।
    
ऑर्थोपेडिक विभाग की यूनिट-4 के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रतन लाल दायमा, डॉ. अनुराग धाकड़ और अन्य चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन किया। अस्पताल के ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने ''पीटीआई-भाषा' को बताया,“उनके घुटने के जोड़ों को तीन सप्ताह पहले बदला गया था और दोनों कूल्हों के जोड़ को बदलने का ऑपरेशन सोमवार को किया गया। चार जोड़ों को सफलतापूर्वक बदल दिया गया है और वह अगले कुछ हफ्तों में चलने में सक्षम हो जाएंगी।”
    
उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही मरीज के चार जोड़ बदले गए हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जोड़ प्रतिस्थापन ऑपरेशन समेत पूरा इलाज मुफ्त किया गया। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लागू होने से पहले एक जोड़ को बदलने की लागत लगभग 1.25 से 1.50 लाख रुपये आती थी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें