Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Vehicle rammed into a truck parked at Abu Road in Sirohi Rajasthan 4 people died

सिरोही के आबूरोड में खड़े ट्रक में घुसी गाड़ी, 4 लोगों की मौत; जानिए कैसे हुआ हादसा

राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा सुबह 8 बजे हुआ।हादसा सिरोही के आबू रोड रीको थाना क्षेत्र में चंद्रावती कट के पास हुआ। पुलिस मोके पर पहुंच गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 8 May 2023 11:49 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा सुबह 8 बजे हुआ।हादसा सिरोही के आबू रोड रीको थाना क्षेत्र में चंद्रावती कट के पास हुआ। यहां सड़क पर खड़े एक ट्रक को पीछे से क्रूजर गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त गाड़ी में दो परिवार के कुल 12 लोग सवार थे। इनमें से चार की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला अपने भाई की मौत के बाद बैठक में जा रही थी। 

दो ने रास्ते में दम तोड़ा 

कोतवाली थानाधिकारी सीताराम ने बताया- आबूरोड से पिक्की (40) और बुदाराम (48) को गंभीर हालत में सिरोही रेफर किया गया था। दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सिरोही जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया- हादसे में तलसाराम (60) पुत्र बालु निवासी मानपुरा भाकरी और शनु (35) पत्नी कालु निवासी मानपुरा भाकरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिक्की (40) और बुदाराम (48) को सिरोही जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक तलसाराम और शनु में फूफा-भतीजी का रिश्ता है। गाड़ी में दोनों परिवार के ही लोग थे। सभी लोग पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में मानपुर भाकरी के रहने वाले है।

पुलिस मौके पर पहुंची 

सूचना के बाद रीको थाना अधिकारी सुरेश चौधरी मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। काफी समय तक घायल गाड़ी में फंसे रहे। भीषण हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कवायद में जुट गए। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और आबू रोड के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।जानकारी के अनुसार शनु के भाई की 5 अप्रैल को मौत हो गई थी। मौत के चार दिन बैठक में जा रहे थे। गाड़ी में शनु और तलसाराम का परिवार था। जो आबूरोड के मावल आ रहे थे। इसी दौरान आबू रोड रीको थाना क्षेत्र चंद्रावती कट के पास हो हो गया। क्रूजर गाड़ी खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में गाड़ी की पूरी छत उतर गई। हादसे के बाद काफी देर लोग गाड़ी में फंसे रहे और चीख पुकार मच गई।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें