Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Vasundhara Raje reached the house of eyewitness of Kanhaiyalal murder case

कन्हैयालाल हत्याकांड पर गरमाई सियासत, वसुंधरा राजे चश्मदीद गवाह के घर पहुंचीं; दिया ये भरोसा

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड एक बार सुर्खियों में है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा के घर पहुंचीं।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 1 July 2023 04:28 PM
share Share

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड एक बार सुर्खियों में है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा के घर पहुंचीं। जहां उन्होंने राजकुमार शर्मा, उनकी पत्नी और उनके बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान राजकुमार शर्मा की पत्नी ने वसुंधरा राजे से उनके बच्चे की शादी के बारे में पूछा। इस पर वसुंधरा राजे ने कहा कि आप बच्चे की शादी करिए। हम हर संभव मदद करेंगे। वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया- उदयपुर की ये गलियां आज भी कन्हैया लाल हत्याकांड को याद कर सहम उठती हैं। गत वर्ष उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के गवाह श्री राज कुमार शर्मा जी से मिलने का मन हुआ। इसलिए आज उनके घर गई तथा उनसे व परिवारजनों से मुलाकात की।

मैं राजकुमार शर्मा की स्थिति देखना चाहती थी

मीडिया से बातचीत करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं राजकुमार शर्मा की स्थिति देखना चाहती थी। सरकार ने अब तक क्या मदद की है। उन्होंने कहा कि इनकी बच्चे की शादी में जरूरत पड़ेगी तो हम लोग मदद करेंगे। करीब 15 से 20 मिनट रुकने के बाद राजे रवाना हुईं। इस दौरान राजकुमार शर्मा की पत्नी ने अपनी कई समस्याओं से भी उन्हें रूबरू करवाया।  बता दें कि बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को भी इस हत्याकांड से ऐसा सदमा पहुंचा था कि 2 बार उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। राजकुमार शर्मा की आज की यह स्थिति है कि वह बेड से उठ कर खुद पानी तक नहीं पी पाते हैं। 

अमित शाह ने साधा था निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उदयपुर में हुई जनसभा के बाद से ही कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला सुर्खियों में है। अमित शाह ने आरोपियों को बचाने का आरोप गहलोत सरकार पर लगाया है। अमित शाह का कहना है कि आरोपियों को एनआईए ने पकड़ा है। राजस्थान की पुलिस ने कुछ नहीं किया। हालांकि, सीएम गहलोत ने अमित शाह के आरोपों पर पलटवार किया है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें