Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Union Minister Gajendra Singh Shekhawat targeted CM Ashok Gehlot for rejecting and calling him useless

नकारा-निकम्मा तो गहलोत सरकार है, केंद्रीय मंत्री शेखावत का CM गहलोत पर पलटवार 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा- जिसको जनता ने जिताया उसको कोस रहे है। नकारा-निकम्मा तो गहलोत सरकार है। इस बार राजस्थान में परिवर्तन तय है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 22 Sep 2023 02:14 PM
share Share

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार किया है। शेखाव ने कहा कि नकारा और निकम्मा तो गहलोत सरकार है। बता दें सीएम गहलोत ने एक कार्यक्रम में ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नकारा और निकम्मा बताया था। शेखावत ने जोधपुर की गांधी मैदान में हुई सभा में कहा कि जिसको जोधपुर की जनता ने जिताया है उसको मुख्यमंत्री किस अधिकार नकारा और निकम्मा कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कहते हैं कि हमने जिसको जीत कर भेजा वह काम का नहीं, मैं पूछना चाहता हूं। उन्होंने जिताया या जोधपुर की जनता ने जिताया। यह जोधपुर की जनता का अपमान है या नहीं, इस बात का जवाब जनता चुनाव में देगी और कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। 

शेखावत बोले- जनता ने मन बना लिया है

राजस्थान में हुई चारों परिवर्तन यात्राओं में उनका शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है और इसमें जनता का जिस प्रकार से समर्थन में रहा है उसे लग रहा है कि राजस्थान में जो नकारा और निकम्मी सरकार है, जो भ्रष्टाचारी सरकार है उसे बदलने का राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है। नागौर की पूर्व सांसद और हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाली ज्योति मिर्धा ने सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हनुमान बेनीवाल बिना आधार के बयान बाजी करते हैं। मुझ पर और मेरे दादा पर पार्टी बदलने का आरोप लगाते हैं। जबकि मौकापरस्त तो वे खुद है और समय देखकर पाला बदल लेते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे तो यह भी सूचना है कि वह जल्द ही कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA संगठन को जॉइन करने वाले हैं क्योंकि उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा।

राजस्थान में कोई सरकार नहीं 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार इसमें भ्रष्टाचार और दंगे देख कर लगता है कि राजस्थान में कोई सरकार है ही  नहीं।उन्होंने कहा कि जब से यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तब से गुंडे अपनी जमानत कैंसिल करवा कर जेल जा रहे हैं। वहां अपराधी सरकार और पुलिस से डरते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें