Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Union Minister Gajendra Singh Shekhawat jumps from a height of 13 thousand feet video goes viral

13 हजार फीट की ऊंचाई से केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की छलांग, वीडियो वायरल

राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे के मौके पर अनोखे अंदाज में दिखे। केंद्रीय मंत्री ने शेखावत ने हरियाणा के नारनौल में एक उड़ते हुए विमान से छलांग लगाई।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 13 July 2024 08:05 PM
share Share

राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे के मौके पर अनोखे अंदाज में दिखे। केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के नारनौल में एक उड़ते हुए विमान से छलांग लगाई। केंद्रीय मंत्री ने स्काई ड्राइविंग का मजा लिया। गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि विशेष दिन स्काई ड्राइविंग का रोमांच। मोदी 3.0 में बीजेपी के टिकट पर जोधपुर से जीते गजेंद्र सिंह शेखावत को इस बार केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने आसमानी कतरब की तस्वीरें और वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि आज विश्व स्काई डाइविंग दिवस पर मैंने भी इसके अनोखे रोमांच का लुत्फ़ लिया। हरियाणा के नारनौल में इसकी सुविधा निजी स्तर पर प्रारंभ हुई है। मुझे प्रसन्नता है कि भारत में पर्यटन का क्षेत्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से लब्ध होता जा रहा है। हम ज़मीन से आसमान तक बांहें फैलाकर पर्यटकों को आमंत्रित करते हैं।

केंद्रीय मंत्री का वीडियो वायरल

पीएम मोदी की कैबिनेट में पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।केंद्रीय मंत्री शेखावत ने हरियाणा के नारनौल हवाई पट्टी पर स्काईडाइविंग का हिस्सा बने। उन्होंने नारनौल हवाई पट्टी पर शनिवार सुबह स्काईडाइविंग के प्रथम एयरक्राफ्ट वीटी-एसबीएस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद आसमान से खुद टेंडम स्काईडाइविंग की। 13 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे मनाया जाता है।

भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है। दुनिया के लिए आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्व स्काईडाइविंग दिवस आज से शुरू हो रहा है। यह नई शुरुआत है। शेखावत ने स्वयं टैन्डम स्काईडाइविंग भी की।शनिवार को वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे पर हरियाणा के नारनौल में स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद शेखावत ने कहा, भारत का पर्यटन मंत्री होने के नाते, यह मेरी जिम्मेदारी है कि हर किसी के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे इस खेल के साथ अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और सुरक्षा मानकों के साथ इसका रोमांच उठा सकें। केंद्रीय मंत्री ने स्काईहाई में एक टैन्डम स्काईडाइव का आनंद भी लिया। उन्होंने स्काईडाइव का अनुभव साझा करते हुए कहा, एक अनुभव बेहद रोमांचक रहा। निश्चित हीनए और साहसिक भारत के लिए, आसमान भी सीमा नहीं है।‌

अगला लेखऐप पर पढ़ें