Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Udaipur murder case update: NIA presents challan against all accused in Kanhaiyal Lal Taylor murder case

Udaipur murder case update: NIA ने सभी मुल्जिमों के खिलाफ पेश किया चालान, न्यायिक हिरासत बढ़ाई

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या से जुड़ा मामले में रियाज जब्बार और मोहम्मद गौस ने 28 जून को हत्याकांड को दिया था अंजाम, NIA ने आज सभी 9 मुल्जिमों के खिलाफ पेश किया चालान किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 22 Dec 2022 06:53 PM
share Share

Udaipur murder case update: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या से जुड़ा मामले में रियाज जब्बार और मोहम्मद गौस ने 28 जून को हत्याकांड को  अंजाम दिया था। NIA ने आज सभी 9 मुल्जिमों के खिलाफ चालान पेश किया है। जबकि फराज अमजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी लंबित है।  रियाज जब्बार, मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी, फरहाद शेख,आसिफ, मोहसिन, वसीम अली, मुस्लिम खान जेल में है। एनआईए जज रविंद्र कुमार ने 3 जनवरी तक न्यायिक हिरासत की बढ़ाई है।उल्लेखनीय है कि 28 जून को दोपहर 2.45 बजे उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में सुप्रीम टेलर्स के संचालक कन्हैयालाल दर्जी की धारदार हथियार से तालीबानी तरीके से उसका सिर कलम कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उदयपुर पुलिस ने राजसमंद जिले के भीम कस्बे से हत्याकांड के मुख्य आरोपित मोहम्मद गौस और रियाज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया था।

कन्हैयालाल  के दोनों बेटों को नौकरी 

कन्हैयालाल की दिनदहाड़े दो मुस्लिम युवकों ने निर्मम हत्या कर दी थी। पूरे देश में इस हत्याकांड को लेकर आक्रोश देखा गया था।वारदात के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर में कन्हैयालाल के घर गए थे। गहलोत ने परिजनों की मदद के लिए पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी। साथ ही उन्होंने कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया था। बाद में 6 जुलाई को गहलोत कैबिनेट ने नियमों में संशोधन कर मृतक कन्हैयालाल के दोनों बेटों को नौकरी देने के फैसले पर मुहर लगाई थी। 

पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था

उदयपुर हत्याकांड के बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था। हालांकि पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई। साथ ही पूरे राजस्थान में नेटबंदी की गई थी। पुलिस की पूछताछ में सामने आया था कि आरोपियों ने चलती बाइक पर खून से सने कपड़े बदले थे। आरोपी गौस मोहम्मद ने पुलिस से बचने के लिए कपड़े बदले थे। गौस मोहम्मद बाइक के पीछे बैठा था। यह भी खुलासा हुआ है कि जिस तरह के खतरनाक खंजर दोनों हत्यारे वीडियो में दिखा रहे हैं, ठीक वैसे ही दो खंजर और बनाए गए थे। कुल 4 खंजर बनाए गए थे। पुलिस की तलाशी में हत्यारों के पास एक पेन ड्राइव मिली है जिसमें जाकिर नाइक की तस्वीर मिली है। दोनों हत्यारे पहले उदयपुर से 260 किलोमीटर दूर अजमेर जाना चाह रहे थे। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें