टोंक के उनियारा में आज पीएम मोदी की सभा, क्या BJP लगा पाएगी हैट्रिक या कांग्रेस छिनेगी सीट?
पीएम मोदी आज राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर जौनपुरिया के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे। दूसरे चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।
पीएम मोदी आज राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर जौनपुरिया के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे। दूसरे चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इनमें से पांच पर बीजेपी को सीधी टक्कर मिल रही है। इसलिए पीएम के राजस्थान में लगातार दौरे हो रहे हैं। बता दें रविवार को पीएम मोदी की जालोर और बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सभा हुई थी। अब पीएम मोदी मंगलवार को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी मंगलवार सुबह 9 बजे उनियारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। टोंक से कांग्रेस के हरीश मीणा उम्मीदवार है। बीजेपी राम मंदिर और पीएम मोदी के रैली के सहारे है। जबकि का हरीश मीणा को सत्ता विरोधी लहर से आस है।
भाजपा ने सुखबीर सिंह जौनपुरिया को टोंक माधोपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। हरीश मीणा पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा के छोटे भाई हैं। हरीश मीणा टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र गुर्जर, मीणा और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियों ने इन्हीं जातियों में से अपना प्रत्याशी बनाया है। इस बार भी दोनों ही पार्टियों ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया है। सुखबीर सिंह गुर्जर समाज से आते हैंष कांग्रेस ने मीणा समुदाय से आने वाले हरीश मीणा पर दाव लगाया है।
इस क्षेत्र में एसटी के 3 लाख 25 हजार लगभग मतदाता है। गुर्जर मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख 80 हजार है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख 15 हजार है। सबसे ज्यादा मतदाता है एससी के जिनकी संख्या लगभग 4 लाख 40 हजार है। जाट मतदाताओं की संख्या 1 लाख 50 हजार है। ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या भी लगभग 1 लाख 50 हजार है। राजपूत मतदाताओं की संख्या लगभग 65 हजार के करीब है। माली मतदाताओं की संख्या भी 1 लाख 35 हजार के करीब है। ओबीसी वोटों की संख्या भी लगभग 2 लाख 75 हजार के करीब है।