Tina Dabi: मैटरनिटी लीव पर गईं IAS टीना डाबी, जैसलमेर छोड़ते समय की ये पोस्ट
राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी और जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर गईं है। सरकार ने डाबी की जगह आशीष गुप्ता को जैसलमेर का कलेक्टर लगाया है। गुप्ता पहले कलेक्टर रह चुके हैं।
राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी और जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर गईं है। सरकार ने डाबी की जगह आशीष गुप्ता को जैसलमेर का कलेक्टर लगाया है। उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार ने हाल ही में 39 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इनमें आशीष गुप्ता को जैसलमेर का जिला कलेक्टर बनाया गया है। आईएएस टीना डाबी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। उनकी लीव सरकार ने मंजूर कर ली। अब मैटरनिटी लीव पर रहेंगी।आईएएस टीना डाबी के लीव पर जाने से कलेक्टर का पद रिक्त हो गया था। शुक्रवार को आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गई हैं। टीना डाबी के लीव पर जाने के बाद जैसलमेर जिला कलेक्टर का पद रिक्त हो गया। सरकार ने आशीष गुप्ता को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया है।
महिलाओं ने दिया था आशीर्वाद
बता दें आईएएस टीना डाबी के घर बच्चे की किलकारी जल्द गूंजने वाली है। टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी। टीना डाबी ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था। प्रदीप गवांडे की पहली शादी थी। जबकि टीना डाबी की दूसरी। पिछले दिनों ने पाक विस्थापितों को बसाने के बाद पाक विस्थापित महिलाओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया था कि जल्द ही उनके घर बेटा हो। टीना डाबी ने हंसते हुए उनसे कहा था कि बेटी भी होगी तो चलेगी। पाक विस्थापित हिंदुओं के घर गिराए जाने के मामले में काफी आलोचना हुई थी। हालांकि बाद में टीना डाबी ने स्थिति को संभाल लिया और रहने की व्यवस्था की थी।
टीना डाबी का इंस्टाग्राम पोस्ट
टीना डाबी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग का निवेदन किया था। परिणामस्वरूप सरकार ने टीना को इजाजत दे दी और उनकी जगह आशीष गुप्ता नए डीएम बनाए गए हैं। टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वे जैसलमेर से ज्ञान का खजाना लेकर जा रही हैं, जिसे वे हमेशा संजोकर रखेंगी। वहीं, यहां काम करना, सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है. वे इस अवसर के लिए बहुत आभारी रहेंगी।