Hindi Newsराजस्थान न्यूज़The health of the girls of Devnarayan hostel in Sirohi Rajasthan deteriorated

राजस्थान के सिरोही में छात्रावास की बालिकाओं की तबीयत बिगड़ी, जानिए वजह

राजस्थान के सिरोही जिले में 15 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है।  बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सभी बालिकाए देव नारायण छात्रावास की बताई जा रही है। जांच जारी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 19 Dec 2022 02:59 PM
share Share

राजस्थान के सिरोही जिले में 15 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है।  बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सभी बालिकाए देव नारायण छात्रावास की है। खाना खाने के बाद बालिकाओं को पेट दर्द हुआ। बीमार बालिकाओं का अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी पहुंच गए है। मामले की जांच जारी है।

खाना खाने से बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है कि आम्बेश्वर महादेव के पास स्थित राजकीय देवनारायण छात्रावास में अध्ययनरत करीब 15 बालिकाओं की शनिवार देर रात खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सिरोही राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर अधिकारी व चिकित्सरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर उपचार शुरू किया। जानकारी के अनुसार राजकीय देवनारायण छात्रावास में शनिवार देर रात खाना खाने से बालिकाओं की तबीयत खराब होने लगी। इस पर बालिकाओं को सिरोही अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। 

चावल की खिचड़ी बनाई थी 

चिकित्सकों के अनुसार सूचना पर मेडिकल टीम ने अस्पताल पहुंचकर बीमार बालिकाओं का उपचार शुरू किया। रात को 12 बालिकाओं को भर्ती किया गया था। जिसमें चार बालिकाएं अभी भर्ती हैं बाकी का इलाज कर छुट्टी दे दी। उधर, बीमार बालिकाओं ने बताया कि हमारे छात्रावास में लाइट तो हैं लेकिन बिजली गुल होने रहने से परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं पानी की भी समस्या है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को चावल की खिचड़ी कच्ची होने से बालिकाओं की तबीयत बिगड़ी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें