Hindi Newsराजस्थान न्यूज़The girl was cremated at two o clock in the night this carelessness Ashok Gehlot

रात को दो बजे बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया, यह लापरवाही हृदयविदारक: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को हाथरस की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा हाथरस में रात को दो बजे बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह लापरवाही हृदयविदारक है...

Madan Tiwari जयपुर, एजेंसी, Sun, 4 Oct 2020 10:23 PM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को हाथरस की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा हाथरस में रात को दो बजे बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह लापरवाही हृदयविदारक है और पूरे देश के स्मृति पटल पर हमेशा के लिए छाई रहेगी।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ''रात को पुलिस की देखरेख में आप दाह-संस्कार कर दो और मां बिलखती रहे सिर्फ अपनी बच्ची के अंतिम दर्शनों के लिए।

उन्होंने आगे लिखा, ''कोरोना में भी दाह संस्कार के अंदर परिवार वालों को 20 लोगों की छूट दी गई है। बिना कोरोना के भी अंतिम संस्कार में परिवार को शव पहले सौंप दिया जाता है, हमारे सीमा पर शहीद होते हैं उनकी पार्थिव देह भी पहले गांव तक आती है,हेलीकॉप्टर से,प्लेन से आती है, विदेशों से भी शव लाये जाते है।''

उन्होंने कहा, ''यह सम्मान देने की बात हमारे देशवासियों के संस्कार, संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हमेशा रही है।ये सब बीजेपी के शासन में हुआ फिर बीजेपी किस हिन्दू संस्कृति की बात करती है?''

अगला लेखऐप पर पढ़ें