Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Tehsildar committed suicide by hanging himself from a tree in Rajasthan Dholpur district

धौलपुर में तहसीलदार ने पेड़ से फंदा लगा की आत्महत्या, तबादला होने से था परेशान

 राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक तहसीलदार ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 35 वर्षीय तहसीलदार आसाराम गुर्जर करौली की मासलपुर ​तहसील में तैनात थे। हाल ही में तबादला हुआ था।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 19 Nov 2022 04:38 PM
share Share

 राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक तहसीलदार ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 35 वर्षीय तहसीलदार आसाराम गुर्जर करौली की मासलपुर ​तहसील में तैनात थे। उनका हाल ही तबादला हुआ था। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों का कहना है कि वह लगातार हो रहे तबादलों से काफी परेशान थे। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आसाराम गुर्जर उम्र 35  पुत्र दीवान सिंह गुर्जर का हाल ही में करौली जिले की मासलपुर तहसील में तबादला हुआ था।  तहसीलदार के पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद वह अपने गांव गढ़ी जखौदा गए थे। बताया जा रहा है कि वह शनिवार दोपहर को वह जंगल में चला गया था। जहां पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पास ही बकरी चरा रहे एक व्यक्ति ने लटका हुआ शव देखकर घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने आसाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन सांसें थम चुकी थी। 

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

परिजनों के अनुसार आसाराम चार भाइयों में सबसे छोटे आसाराम ही थे। चारों भाई सरकारी नौकरी में है। महज डेढ़ साल पहले ही आसाराम गुर्जर की शादी हुई थी। उनके एक बेटी भी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों का कहना है कि वह लगातार हो रहे तबादलों से काफी परेशान थे। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें