Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Teacher sleeping video: Teacher suspended after video of sleeping teacher in Gajuka village school in Alwar district went viral

अलवर में क्लास में सोती शिक्षिका का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा निर्णय

राजस्थान के अलवर जिले के गाजूका गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका क्लास में चेयर पर बैठकर सोती नजर आई शिक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 1 Aug 2024 12:19 PM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले के गाजूका गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका क्लास में चेयर पर बैठकर सोती नजर आई शिक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झारखेड़ा के प्रधानाचार्य विक्कीराम को वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए स्कूल में भेजा गया। जांच के दौरान प्रधानाचार्य विक्कीराम ने वीडियो को लेकर स्कूल के अन्य टीचर व बच्चों से बात की। जांच में वायरल वीडियो सही पाया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि जांच में यह वीडियो शारीरिक शिक्षका भावना चौधरी का पाया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजूका के स्टाफ ने आरोपी शिक्षिका पर पहले से तीन मामले में जांच प्रस्तावित होना बताया। ये मामले स्कूल स्टाफ से अभद्र व्यवहार और समय पर स्कूल नहीं आने से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि इस टीचर पर पहले से ही तीन मामलों में जांच चल रही है।

लंबन के आदेश हुए जारी : अलवर जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से कराई गई जांच में वायरल वीडियो में शिक्षिका भावना चौधरी का दोष साबित होने पाया गया। इस पर शिक्षिका के तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी कर दिए. उन्होंने कहा कि स्कूल की इस शिक्षिका के खिलाफ पहले से भी कुछ जांच प्रस्तावित है। नेकीराम ने कहा कि निलंबन के बाद शिक्षिका का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेणी रहेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के लिए पहुंचे प्रधानाचार्य विक्कीराम को जांच के दौरान बच्चों ने शारीरिक शिक्षिका भावना चौधरी को लेकर कई बातें बताई। इनमें शिक्षिका की ओर से पढ़ाई नहीं कराने और डंडे से मारने की शिकायत की। मैडम के लेट आने, अन्य स्टाफ को धमकाने की शिकायतें भी सामने आई। इसके चलते उनके निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। जबकि शारीरिक शिक्षिका भावना चौधरी का वायरल वीडियो को लेकर कहना है कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण कुछ क्षण के लिए पांव ऊपर रखे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें