Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Teacher in Beneshwar Dham threatens Pandits by accusing them of looting in the name of religion video viral

'तुम सब लुटते हो' बेणेश्वर धाम में पंडितों को सरकारी शिक्षक ने धमकाया, वीडियो वायरल

राजस्थान के डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम में एक सरकारी शिक्षक द्वारा पूजा कर रहे पंडितों को धमकाने का मामला सामने आया है। हालांकि, इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान ज, जयपुरTue, 31 Jan 2023 03:06 PM
share Share

राजस्थान के डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम में एक सरकारी शिक्षक द्वारा पूजा कर रहे पंडितों को धमकाने का मामला सामने आया है। हालांकि, इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर पंडितों को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, लाइव हिंदुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। मामले के मुताबिक बेणेश्वर धाम में एक सरकारी स्कूल के टीचर पर आरोप है कि उसने पंडितों को धमका कर भगा दिया। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सरकारी टीचर खुलेआम धमकी दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित हाथ जोड़कर उसे समझा रहे हैं। मामला साबला थाना क्षेत्र के बेणेश्वर धाम का है।

पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की 

साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि उनके पास भी ये वीडियो आया है। जांच करने पर पता चला कि ये वीडियो रविवार का है। उन्होंने कहा कि बेणेश्वर धाम के आबूर्दा घाट पर रविवार को पंडित पूजा कर रहे थे। उसी समय खानन निठाउवा गांव का रहने वाला दिनेश खराड़ी घाट पर आया और पूजा कर रहे पंडितों को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने (दिनेश खराड़ी) पंडितों को अपशब्द भी कहे।  साबला थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दिनेश खराड़ी ने पंडितों को धाम से भाग जाने की भी धमकी दी। 

तुम सब लुटते हो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी को कहते हुए सुना जा सकता है कि यहां के लोगों को तुम सब लुटते हो। इस पर पंडितों ने कहा कि वे किसी भी व्यक्ति को जबरन पूजा के लिए नहीं बैठाते  हैं, जो व्यक्ति अपनी श्रद्धा से आता है। उसकी पूजा करते हैं, लेकिन आरोपी पूजा करवा रहे पंडितों को धमकाता रहता है। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मामले में अब तक किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन रिपोर्ट मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें