BJP सांसद किरोड़ी लाल के समर्थकों ने बजरी चेकपोस्ट को लगाई आग, मारपीट; जानिए पूरा मामला
राजस्थान से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना के समर्थकों पर आरोप है कि लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर गुरुवार रात 11 बजे बजरी लीज धारक की चेक पोस्ट को आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Sawai Madhopur News: राजस्थान से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना एक बार फिर विवादों में आए गए है। उनके समर्थकों पर आरोप है कि लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर गुरुवार रात 11 बजे बजरी लीज धारक की चेक पोस्ट को आग लगा दी। मामले में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत 35 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। घटना सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर की है। वहां गुरुवार रात 11 बजे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उसके पीछे 10-12 गाड़ियों का काफिला आया। इनमें 30-35 लोग सवार थे। इन्होंने नाके पर तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। नाका हटाने के लिए कहा। वहां मौजूद कर्मचारी लखबीर सिंह, रणजीत सिंह व सतीश कुमार डर गए और ऑफिस में घुस गए।
माफियाओं के साथ मिलकर मारपीट का आरोप
बताया जा रहा है कि इसी दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में आरोपी शाहिद अली करमोदा, फरीद व मटूल सहित 35 लोगों ने नाके पर बनी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसी के साथ वहां खड़ी एक कैंपर गाड़ी में आग लगा दी। रिपोर्ट में बताया कि किरोड़ी लाल मीणा ने पहले भी अवैध बजरी परिवहन रोकथाम के नाकों पर माफियाओं से मिलकर तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा चौथ का बरवाड़ा थाने में दर्ज है। वहीं साल 2021 में मंडावरी थाने में भी मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मलारना डूंगर थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि विजय कुमार सारस्वत ने केस दर्ज कराया है। विजय मंजीत चावला का अधिकृत प्रतिनिधि है। मंजीत ने मलारना डूंगर के बनास नदी क्षेत्र में बजरी खनन की लीज ले रखी है। रिपोर्ट में बताया कि लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर तारनपुर गांव में अवैध बजरी की रोकथाम के लिए ऑफिस व नाका बना हुआ है।