Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Students from Rajasthan trapped in violence-hit Manipur CM Gehlot expresses concern

मणिपुर में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स, CM गहलोत ने व्यक्त की चिंता; बोले- जल्द लाये जाएंगे वापस

मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजस्थान के जो छात्र और लोग वहां फंसे हुए हैं उन्हें वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Abhishek Mishra पीटीआई, जयपुरSun, 7 May 2023 09:33 AM
share Share

बीते कई दिनों से मणिपुर में हिंसा भड़क उठी है। विद्रोहियों ने सूबे में कई जगहों पर हिंसात्मक हमले किये हैं साथ ही साथ आगजनी भी की है। देश के कई अन्य राज्यों के लोग भी मणिपुर में फंसे हुए हैं। राजस्थान के रहने वाले कई लोग भी इनमें शामिल हैं। इसमें से ज्यादातर छात्र हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है।

CM गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के शीर्ष अधिकारी पूर्वोत्तर राज्य के अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "मणिपुर हिंसा में राजस्थान के कुछ छात्रों के फंसे होने की खबर चिंताजनक है।" मुख्यमंत्री ने कहा, "राजस्थान के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक वहां के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और जल्द ही उन्हें सुरक्षित घर लाने के प्रयास किए जाएंगे।"

बता दें, मणिपुर राज्य में बहुसंख्यक मेटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर हिंसक झड़पों का गवाह बन रहा है। इस योजना का विरोध कर रहे नागा और कुकी जनजातियों ने बुधवार को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' का आयोजन किया जिसके बाद झड़पें हुईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें