सिरोही में कुत्ते अस्पताल से उठा ले गए नवजात, बाद में मिला क्षत-विक्षत शव; जानें मामला
राजस्थान के सिरोही जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार रात एक माह के नवजात को अस्पताल के वॉर्ड से उठा ले गए और नोच नोच कर मार डाला। घटना ने सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है।
राजस्थान के सिरोही जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार रात एक माह के नवजात को अस्पताल के वॉर्ड से उठा ले गए और नोच नोच कर मार डाला। घटना की जानकारी जब तक बच्चे के मां को मिली तब तक नवजात को क्षत विक्षत कर दिया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौपा।
तीन कुत्ते वॉर्ड में आकर बच्चे को उठाकर ले गए
कोतवाली थानाधिकारी सीताराम ने बताया की पाली जिले के जवाईबांध निवासी महेंद्र कुमार बीमार होने के चलते सिरोही के जिला अस्पताल में भर्ती था। महेंद्र की पत्नी रेखा और तीन बच्चे भी अस्पताल में थे। बीती रात को रेखा अपने तीन बच्चों के साथ वॉर्ड में नीचे सो रही थी। बच्चों में एक माह का एक बच्चा भी था। बताया जा रहा है कि रात में करीब 2 बजे दो तीन कुत्ते वॉर्ड में आकर बच्चे को उठाकर अस्पताल के बाहर ले गए।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची
अचानक उठी मां रेखा ने कुछ आवाज सुनी तो उठी और बाहर गई। मां ने देखा कि कुत्ते एक माह के नवजात को नोच रहे थे। किसी तरह कुछ लोगों की मदद से कुत्तों को भगाया गया। लेकिन तब तक कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह से नोच डाला था जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।