श्रीगंगानगर बंद, बीजेपी MLA जयदीप बिहाणी पर डॉक्टर से मारपीट का केस दर्ज
राजस्थान के श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ एक डॉक्टर ने किडनैपिंग और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। ऐसा बताया जा रहा है कि विधायक सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से नाराज थे।
राजस्थान के श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी (58) के खिलाफ एक डॉक्टर ने किडनैपिंग और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि विधायक सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से नाराज थे।शनिवार को विधायक जयदीप बिहानी के पक्ष में श्रीगंगानगर का बाजार बंद है। सयुंक्त व्यापार मंडल सहित शहर की विभिन्न संस्थानों ने इस बंद को समर्थन दिया है। श्री दुर्गा मंदिर मार्किट के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का कहना है कि विधायक पर राजनैतिक दवाब के चलते झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
दूसरी तरफ डाॅक्टर को दिल्ली में भर्ती कराया गया है। विधायक बिहाणी पर श्रीगंगानगर के रामलीला मैदान के नजदीक एक क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर श्याम सुन्दर अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली पुलिस थाना में दर्ज मामले के अनुसार विधायक जयदीप बिहानी, पीए मनीष गर्ग, पूर्व उप सभापति लकी दावड़ा, पूर्व पार्षद हरविंदर पांडे, पार्षद संजय बिश्नोई समेत नौ लोगों के खिलाफ क्लिनिक के संचालक को अगवा कर मारपीट कर मरणासन्न स्तिथि में पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
इसलिए हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक विवाद डॉक्टर द्वारा विधायक के जन्मदिन पर एक फेसबुक पोस्ट करने को लेकर हुआ। मुकदमे में डॉक्टर ने बताया कि 17 जून को विधायक के पीए मनीष गर्ग ने उसे दवा लेने के लिए क्लिनिक पर बुलाया और जब वह क्लिनिक पर पहुंचा तो वहां अन्य लोग भी मौजूद थे इस दौरान डॉक्टर से फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछा गया और जब डॉक्टर ने इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की। करीब दस मिनट तक मारपीट के बाद वे लोग डॉक्टर को विधायक के निवास के नजदीक एक दुकान में ले गए और वहां भी मारपीट की। डॉक्टर बताया कि दुकान में विधायक जयदीप बिहानी भी पहुंचे और फेसबुक पोस्ट करवाने वाले के बारे में पूछा। डॉक्टर ने आरोप लगाए कि सब लोगों ने उसके साथ यहां भी मारपीट की। इस दौरान उसकी आंख समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं।