Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sirohi News: Mother-in-law and son-in-law fell in love and both ran away from home

सास के प्यार में पागल हुआ दामाद, दोनों घर छोड़कर भाग गए; जानिए पूरी लव स्टोरी

राजस्थान के सिरोही जिले में दामाद और सास के प्यार का मामला सामने आया है। जहां पर 27 साल का घर जमाई अपनी 42 साल की सास के प्यार में पागल हो गया और फिर दोनों घर से फरार हो गए। पुलिस तलाश कर रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 14 Jan 2023 02:23 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सिरोही जिले में दामाद और सास के प्यार का मामला सामने आया है। जहां पर 27 साल का घर जमाई अपनी 42 साल की सास के प्यार में पागल हो गया और फिर दोनों घर से फरार हो गए। इस प्रेम कहानी में दो बच्चे, शख्स की पत्नी व बुजुर्ग ससुर पीस रहे हैं। घर के जमाई राजा 14 दिन पहले अपनी प्रेमिका सास को लेकर फरार हो गया था। इस प्रेमी जोड़े का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार, फरार दामाद के तीन बच्चे हैं। दामाद अपनी प्रेमिका सास के साथ अपनी एक बच्ची को भी ले गया है। पीछे से उसके दो बच्चे अपने पापा और नानी का व बुजुर्ग ससुर उनके इंतजार कर रहे हैं।

प्रेमी की घर में एंट्री के लिए बेटी से कराई शादी

फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में हाथ-पांव मार रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है, क्योंकि प्रेमी जोड़ा लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। अनादरा पुलिस थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि दामाद व सास के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी कि अपने घर में स्थाई एंट्री करवाने के लिए सास ने अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दी थी। बाद में अपने प्रेमी को घर जमाई रख लिया। ताकि वे आसानी से साथ रह सके इस दौरान दामाद व उसकी बेटी के 3 बच्चे हो गए. लेकिन दामाद और प्रेमिका सास की प्रेम कहानी परवान चढ़ती रही। आखिरकार सास और दामाद दोनों अपनी नई दुनिया बसाने के लिए घर छोड़कर फरार हो गए।

प्रेम कहानी ने चौंकाया 

सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके में सास और दामाद के बीच पनपी यह प्रेम कहानी लोगों को चौंका रही है। अजीब प्रेम कहानी ने पुलिस की परेशानी बढ़ा रही है। इन सबसे से दूर ये यह बेमेल प्रेमी जोड़ा अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए नया ठिकाना तलाश रहा है। पुलिस उनकी तलाश में हाथ-पांव मार रही है और यह जोड़ा लगातार दूरियां नाप रहा है। लेकिन दोनों फरार है। पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें