Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sikar Student Suicide: 12th class student commits suicide in hostel in Sikar

सीकर में हॉस्टल में 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया ये आरोप

राजस्थान के सीकर जिले में एक 12 वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया है। शहर के बस डिपो के पास शांति नगर इलाके में स्थित स्कूल में पढ़ रहा था। परिजनों ने स्कूल यूनिफॉर्म के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 17 July 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की सीकर जिले में एक 12 वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया है। शहर के बस डिपो के पास शांति नगर इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मोहित ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चूरू जिले के भागीवाद गांव का रहने वाला था। छात्र के सुसाइड करने की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

स्कूल यूनिफॉर्म के लिए प्रताड़ना का आरोप

परिजनों का आरोप है कि छात्रा के सुसाइड करने के बाद भी स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों के परिजनों को या किसी रिश्तेदार या पुलिस तक को सूचना नहीं दी। देर शाम करीब 8 बजे स्कूल में पढ़ने वाले गांव के अन्य छात्र से पुलिस ने मृतक बच्चे मोहित के परिजनों के नंबर लेकर मामले में सूचना दी गई। वहीं परिजनों का कहना है कि बच्चे ने पूरे दिन स्टाफ और स्कूल के छात्रों से भी गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे एक बार परिजनों से बात करवा दें, लेकिन किसी ने भी मोहित को घर पर बात नहीं कराई। परिजनों का कहना है कि स्कूल यूनिफार्म के चलते बच्चों को प्रताड़ित किया गया। जबकि बच्चों ने कहा था कि 19 जुलाई को मेरी यूनिफॉर्म तैयार हो जाएगी,लेकिन फिर भी स्कूल प्रशासन ने उसे प्रार्थना सभा में सभी बच्चों के सामने प्रताड़ित किया। 

10वीं बोर्ड परीक्षा में उसके 93% अंक आए थे

मृतक छात्र के ताऊ महावीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहित पिछले 4 साल से सीकर शहर के शांति नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पढ़ रहा था। वह पढ़ाई में भी काफी होशियार था। 10वीं बोर्ड परीक्षा में उसके 93% अंक आए थे. परिजन महावीर प्रसाद का कहना है कि मोहित को बीते पूरे दिन स्कूल की ओर से प्रताड़ित किया गया है। मृतक को बीते दिन सुबह प्रार्थना से बाहर निकल गया और पूरे दिन प्रताड़ित किया गया। परिजनों का आरोप है कि छात्रा ने स्कूल स्टाफ से अपनी गलती के बारे में पूछा, लेकिन स्कूल स्टाफ ने छात्र की गलती नहीं बताई और पूरे दिन उसे प्रताड़ित किया। स्कूल की ओर से प्रताड़ित होने के बाद ही बच्चे मोहित इतने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें