Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sikar News: Brutality with transgender in Srimadhopur of Sikar district marks of injuries in private parts

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में किन्नर से हैवानियत, गुप्तांग में लकड़ी मिली; हालत गंभीर

राजस्थान के सीकर के श्रीमाधोपुर में किन्नर से हैवानियत का मामला सामने आया है। अरनिया-मूंड़रु रोड पर किन्नर बेहोशी की हालत में मिला है। जिसके गुप्तांग और चेहरे समेत बॉडी पर गहरे चोटों के निशान हैै।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 29 April 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीकर के श्रीमाधोपुर में किन्नर से हैवानियत का मामला सामने आया है। अरनिया-मूंड़रु रोड पर सोमवार सुबह किन्नर बेहोशी की हालत में मिला है। जिसके गुप्तांग और चेहरे समेत बॉडी पर गहरे चोटों के निशान हैं। ग्रामीणों की सूचना पर श्रीमाधोपुर थानाधिकारी जय सिंह बसेरा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायल किन्नर को श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर सीकर रेफर किया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को राउंड अप किया है। डॉ. निर्मल शर्मा ने बताया कि किन्नर के गुप्तांग में लकड़ी डाली गई है। 

मामला प्रसंग से जुड़ा

एएसपी के मुताबिक ये पूरा वाकया प्रेम प्रसंग और रुपए के लेनदेन का बताया जा रहा है। साथ ही पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पीड़ित किन्नर ने बीते 9 जनवरी को जयपुर के सिंधी कैंप थाने में आरोपी सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसकी मुलाकात सचिन से जयपुर के रेलवे स्टेशन पर हुई थी। सचिन ने रेलवे स्टेशन पर उससे दोस्ती की. उसके बाद आरोपी ने प्यार का इजहार किया और फिर उससे आईफोन ले लिया। आगे मां के ऑपरेशन के नाम पर उससे पैसे लिए और उन पैसों को सट्टे में हार गया। इसके बाद अलग-अलग तरीकों से आरोपी ने उससे कुल 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके कुछ समय बाद आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि उसके माता-पिता इस शादी के लिए राजी नहीं हैं। हालांकि, इस बीच जब पीड़ित अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। 

पुलिस ने किया मौका मुआयना

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज सुबर अरणिया रोड पर एक महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली हमने मौका मुआयना किया है। अभी तो जो तथ्य सामने आए है। उसके अनुसार महिला ट्रांसपोर्ट नगर में रहती थी। उसके साथ रहने वाले व्यक्ति पर संदेह किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर और सिंधीकैंप में भी कोई जांच की थी। अभी पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। जिसके साथ घटना हुई है। वह किन्रर है। 

किन्नर के गुप्तांग में लकड़ी मिली 

श्रीमाधोपुर थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि शुरुआत जांच में सामने आया है कि किन्नर जयपुर की रहने वाला है। पीड़ित के बयान के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी। डीएसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि घायल किन्नर ने होश में आने के बाद बताया कि महरोली के रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग और रुपयों का लेनदेन था। इसी लेकर पूरा घटनाक्रम हुआ है। बयानों के आधार महरोली के पास रहने वाले सचिन बलाई को पुलिस ने राउंड अप किया है। डॉ. निर्मल शर्मा ने बताया कि किन्नर के गुप्तांग में लकड़ी भी मिली है। हॉस्पिटल में लाने के समय पर वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर सीकर के लिए रेफर किया है। वहीं पुलिस ने बताया कि हाथ पर नाम लिखा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें