Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sikar MP Amararam left for Parliament on a tractor to take oath

शपथ लेने के लिए ट्रैक्टर से संसद रवाना हुए सीकर सांसद अमराराम, जानिए क्या बोले

राजस्थान के सीकर सांसद अमराराम दिल्ली राजस्थान हाऊस से संसद के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर रवाना हुए। अपने देसी राजस्थानी अंदाज में धोती और चोला में दिखे। अमराराम का वीडियो वायरल हो रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 24 June 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीकर सांसद अमराराम दिल्ली राजस्थान हाऊस से संसद के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर रवाना हुए। अपने देसी राजस्थानी अंदाज में धोती और चोला में दिखे। सांसद अमराराम ने कहा देश की सरकार ने 13 महीने तक  राजधानी में जिस ट्रैक्टर और किसान को नहीं घुसने दिया, आज वही किसान और ट्रैक्टर संसद तक पहुंच रहा है। मोदी जी कहते हैं कि दिल्ली में ट्रेक्टर घुसने नहीं दिया जाएगा। देखते हैं मुझे कैसे रोकते है। 

अमराराम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

सांसद अमराराम संसद के लिए रवाना होने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अब वायरल हो रहा है। अमराराम राजस्थान में किसानों के दिग्गज नेता माने जाते हैं। अमराराम किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हो गया। देश के अन्य सांसदों के साथ ही राजस्थान के 25 सांसद शपथ ले रहे हैं, इसमें 14 भाजपा के और 11 इंडिया गठबधंन के सांसद शपथ ले रहे हैं। कांग्रेस के 8, आरएलपी के 1, सीपीएम के 1 और बीएपी के एक सांसद है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें