सिद्धू मूसेवाला मौत केस: पंजाब के नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो झुंझुनू में मिली, जानिए क्या है पूरा मामला
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पीरू सर्किल पर पंजाब के नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो लावारिस मिली है। कड़ियां सिद्धू मूसेवाला हत्या केस से जोड़कर देखी जा रही है। एसपी खुद मामले की जांच कर रहे हैं।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पीरू सर्किल पर पंजाब के नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो लावारिस मिली है। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के पास सूचना मिली जिसके बाद झुंझुनू पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। पंजाब में हाल ही में कांग्रेस नेता और जाने-माने गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के चलते झुंझुनू पुलिस के जवान गाड़ी की तलाशी के लिए पहुंचे। गाड़ी लावारिस हालत में ही है। यहां पर क्यों खड़ी गई गई थी, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में इसे सिद्धू मर्डर कांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस गाड़ी के मालिक का पता करने में जुटी हुई है। गाड़ी में कुछ संदिग्ध अवस्था में सामान भी मिले हैं, जिनका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। मामले को सीधे जिला पुलिस अधीक्षक देख रहे हैं।
सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला पर रविवार (29 मई) को मानसा स्थित जवाहर के गांव के पास कुछ अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग की थी। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पंजाब की आप सरकार ने हाल ही में कई लोगों की सुरक्षा वापस ली है। इसी क्रम में मूसेवाला की भी सुरक्षा एक दिन पहले ही वापस ली गई थी। मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रणजीत राय ने बताया कि अस्पताल में तीन लोगों को लाया गया जिनमें से सिद्धू मूसेवाला की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।
लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ
सिद्दू मूसेवाला मौत केस में लॉरेंस विश्नोई का इस मामले में हाथ सामने आ रहा है। पंजाब के डीजीपी ने कल अपनी प्रेस कांप्रेंस में भी इस बात का जिक्र किया था। ऐसे में पुलिस की नजर शेखावाटी इलाके के अपराधियों पर भी है। क्योंकि आनंदपाल की मौत के बाद इस इलाके के बदमाशों और आनंदपाल के गुर्गों ने लॉरेंस गैंग ज्वाइन कर ली थी। लॉरेंस ने भी अपनी पैठ इस इलाके में बढ़ाने के लिए आनंदपाल गैंग को समर्थन दिया था। ऐसे में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शेखावाटी में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी का असली नाम सतिंदर सिंह है। वो भारत में कई अन्य आपराधिक मामलों में वांछित है। गोल्डी फिलहाल कनाडा में रह रहा है। इसी महीने पंजाब के फिरोजपुर की एक अदालत ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। रविवार को पंजाब के मानसा जिले में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।