पोकरण में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, बस कंडक्टर की मौत; 30 से ज्यादा बच्चे घायल
राजस्थान के पोकरण के सांकड़ा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव के पास निजी स्कूली बस पलटने से बस कंडक्टर की मौत हो गई है। जबकि तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए है। हादसा आज सुबह हुआ।
School Bus Overturned in Pokhran: राजस्थान के पोकरण के सांकड़ा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव के पास निजी स्कूली बस पलटने से बस कंडक्टर की मौत हो गई है। जबकि तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए है। हादसा आज सुबह हुआ। भैंसड़ा गांव में संचालित हो रहे निजी स्कूल में बच्चे पढ़ने जा रहे थे, बीच रास्ते असंतुलित होकर बस पलटने से हादसा हो गया। हादसे में तीन दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। 12 से अधिक बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया है।गांव में ज्ञानदीप प्राथमिक स्कूल है। पोकरण के साकड़ा पुलिस एसएआई खुशालचंद ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे बच्चों को उनके घर से लेकर बस से स्कूल लेकर जाया जा रहा था। ड्राइवर ने स्कूल बस में सीट से ज्यादा बच्चों को बैठा रखा था। रास्ते में स्कूल से करीब दो किमी पहले बस का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क से उतर गई। सड़क किनारे गिली मिट्टी होने पर बस पलट गई।
घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती
पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार सांकड़ा- भैंसड़ा व पोकरण जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। 26 गंभीर घायलों का इलाज भी पोकरण जिला अस्पताल में चल रहा है। इन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया अधिक बच्चे बैठाने के कारण बस ओवरलोड हो गई और इसी वजह से ये हादसा हुआ है। गांव व ढाणियों से बच्चे भैंसड़ा गांव के निजी स्कूल में पढ़ने के लिए निजी स्कूल की बस में सवार होकर जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे में चालक और परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
पुलिस के उच्चधिकारी मौके का मुआयना करने के लिए पहुंच गए हैं। ऐहतियात के रूप में घटनास्थल के आसपास पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. एएसआई खुशालचंद ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है. थाना अधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई भी पुलिस जाब्ते के साथ पोकरण जिला अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया है. स्कूली बच्चों के परिजनों को सूचना मिली तो अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा गया है.