Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sawai Madhopur News: Dacoit who was absconding for 42 years was caught in the guise of a monk

Sawai Madhopur News: 1981 में जागा गैंग के साथ डकैती डाली थी, साधु वेश में 42 साल बाद ऐसे पकड़ में आया

राजस्थान के सवाई माधोपुर  जिले की थाना खंडार पुलिस ने 42 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी झण्डेल गिरी उर्फ स्वामी अर्जुन दयानानंद पुत्र प्रकाशनंद पुरी को गिरफ्तार कर लिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 7 Aug 2023 10:51 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सवाई माधोपुर  जिले की थाना खंडार पुलिस ने 42 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी झण्डेल गिरी उर्फ स्वामी अर्जुन दयानानंद पुत्र प्रकाशनंद पुरी निवासी गांव गौसपुर थाना सराय छौला जिला मुरैना एमपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि वर्ष 1981 में थाना खंडार क्षेत्र के तलावड़ा गांव में आरोपी झण्डेल गिरी उर्फ स्वामी अर्जुन दयानानंद द्वारा जागा गैंग के साथ डकैती डाली थी। जाग होने पर खून खराबा कर आरोपी फरार हो गए थे। उस समय से ही आरोपी फरार चल रहा था।

पता चेंज करके आश्रम में रहने लगा था 

 वर्ष 1985 में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के थाना कैलारस अंतर्गत गांव पछैखा में हुए एक व्यक्ति के मर्डर में नाम आ जाने के बाद आरोपी ने अपना गांव छोड़ दिया और अपने मामा के गांव सिद्धार्थ का पूरा थाना जौरा एमपी में रहने लग गया। 2 साल बाद आरोपी थाना बामोर इलाके के गांव फ़उके का पूरा में रहने लग गया। पिछले 20 साल से थाना सराय छोला जिला मुरैना क्षेत्र के गांव गौसपुर में एक आश्रम में रह रहा है। एसपी अग्रवाला ने बताया कि आरोपी झण्डेल गिरी ने कागजों में अपना नाम व पता चेंज करवा लिया और स्वामी अर्जुन दयानानंद के नाम से गोसपुर गांव के आश्रम में रहने लगा। 

आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया

लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया और एसएचओ ईश्वर लाल के नेतृत्व में एएसआई जरदार खान की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा 5 महीनों से आरोपी के संबंध में आसूचना एकत्रित की जा रही थी। प्राप्त आसूचना पर 4 अगस्त को टीम एमपी पहुंची। इसी दौरान आरोपी के बारे में टीम को पुख्ता सूचना मिली।  एसपी अग्रवाला ने बताया कि रविवार को जिला मुरैना के थाना सराय छोला पहुंच टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव गोसरपुर पहुंच आरोपी का चंबल के बीहड़ों में कई किलोमीटर तक पैदल पैदल पीछा कर दस्तयाब किया। गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें