Sawai Madhopur Result: सवाई माधोपुर में 'आशा' ने तोड़ी दानिश की उम्मीदें, किरोड़ी लाल मीणा जीते
Sawai Madhopur Result Live: सवाई माधोपुर राजस्थान की एक अहम सीट है जिसके नतीजे पर सबकी निगाहें टिकी हैं। यहां भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का मुकाबला दानिश अबरार से है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जनता का फैसला साफ हो गया है। राजस्थान की 199 सीटों पर मतगणना के भाजपा को बहुमत हासिल हुआ और कांग्रेस की सत्ता से विदाई हो गई है। सवाई माधोपुर में भी भाजपा ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। यहां भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का मुकाबला दानिश अबरार के बीच मुकाबला हुआ।
सवाई माधोपुर में भाजपा के प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने 22341 वोट से जीत हासिल की। उन्हें कुल 80081 वोट हासिल हुए। किरोड़ी लाल मीणा के बाद दूसरे स्थान पर कांग्रेस के दानिश अबरार रहे जिन्हें 57740 वोट मिले। यहां तीसरे नंबर पर आशा मीणा रहीं, जिन्होंने 35866 वोट हासिल किए।
इस तरह हुआ मुकाबला
2:33 PM- 13वें राउंड की काउंटिंग के बाद किरोड़ी लाल 16339 वोट से आगे हैं। उन्हें 51462 वोट मिल हैं। दानिश अबरार को 35123 वोट मिल हैं। तीसरे स्थान पर निर्दलीय आशा मीणा है, जो 28893 वोट हासिल कर चुकी हैं।
1:30- 10 राउंड की गिनती के बाद सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा 14079 वोट से आगे हैं। दानिश अबरार को 24685 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर निर्दलीय आशा मीणा को 23762 वोट मिले हैं।
1:05- 9 राउंड की गिनती के बाद किरोड़ी लाल मीणा को 30458 वोट मिल चुके हैं। दानिश अबरार को 19608 वोट मिले हैं। वह 10850 वोट से पीछे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार आशा मीणा को भी 19747 वोट हासिल हो चुके हैं।
9:35- सवाई माधोपुर में पहले राउंड के बाद किरोड़ी लाल मीणा 1177 वोट से आगे चल रहे हैं। उन्हें 3632 वोट मिले हैं। कांग्रेस के दानिश अबरार तीसरे नंबर पर हैं उन्हें 2440 वोट मिले हैं। निर्दलीय आशा मीणा 2455 वोट के साथ दूसरे नंबर पर।
8:30- सवाई माधोपुर में शुरुआती रुझानों में किरोड़ी लाल मीणा ने बढ़त बना ली है। गहलोत के सलाहकार दानिश अबरार पिछड़ते दिख रहे हैं।
8:16- राजस्थान में सभी सीटों पर गिनती चल रही है। सवाई माधोपुर के लिए पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं। कुछ ही देर में पहला रुझान सामने आने वाला है।
राजस्थान के दिग्गज नेता हैं किरोड़ी लाल मीणा
किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के दिग्गज और पुराने नेताओं में से एक हैं। 71 वर्षीय किरोड़ी लाल मीणा फिलहाल में राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन पिछले पांच साल में वह राजस्थान की राजनीति में बेहद सक्रिय रहे हैं। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ वह मोर्चा संभालने वालों में सबसे आगे दिखे। पेपरलीक जैसे मुद्दे पर उन्होंने युवाओं को अपने साथ जोड़ा और सरकार की घेराबंदी में कोई कसर नहीं छोड़ी। किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा के संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में भी गिना जा रहा है। एमबीबीएस की डिग्री रखने वाले मीणा पहली बार 1985 में विधानसभा पहुंचे थे। पहली बार वह दौसा जिले के महवा सीट से विधाक बने थे। आदिवासी मीणा समुदाय से आने वाले किरोड़ी लाल 2008 में वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री थी। हालांकि, 2013 में उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और 2018 में वापस आ गए थे।
दानिश अबरार के परिवार का गढ़ है सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर में किरोड़ीलाल मीणा का मुकाबला दानिश अबरार से है। दानिश अबरार ने 2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव जीता। वह बीजेपी की आशा मीणा से मुकाबले में 25 हजार से अधिक वोट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। दानिश को 2013 में इसी सीट से हार का सामना करना पड़ा था। दानिश कांग्रेस के दिग्गज नेता अबरार अहमद के बेटे हैं। वह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। दानिश की मां भी 1998 से 2003 तक सवाई माधोपुर से विधायक रहीं हैं। दानिश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार भी हैं।
क्या है इस सीट का समीकरण
सवाई माधोपुर जनरल सीट है, जो टोंक-सवा माधोपुर लोकसभा सीट के तहत है। यहां मुस्लिम और हिंदुओं की मिश्रित आबादी है। मुस्लिम, गुर्जर और मीणा समुदाय की सबसे अधिक आबादी है। बताया जाता है कि मीणा आबादी के वोटरों की संख्या सबसे अधिक है और किरोड़ी लाल का मीणा समुदाय में अच्छा प्रभाव है।