Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sanwariya Seth Mandir Mandal Trust News: Helmets will be distributed to 15 thousand road safety pioneers in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में सांवलिया मंदिर ट्रस्ट की अनूठी पहल, 15 हजार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को हेलमेट

राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस एवं श्री सांवलिया मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से 299 ग्राम पंचायतों में हेलमेट जागरूकता एवं वितरण का अभियान शुरू होगा। 15 हजार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को हेलमेट वितरण होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 30 Jan 2023 02:20 PM
share Share

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ की पहल एवं श्री सांवलिया मंदिर ट्रस्ट के प्रोत्साहन एवं सहयोग से जिले की सभी 299 ग्राम पंचायतों में हेलमेट जागरूकता एवं वितरण का अभियान शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के 50 युवकों को सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण के बाद दिए जाएंगे हेलमेट। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला पुलिस की पहल पर श्री सांवलिया मंदिर ट्रस्ट के प्रोत्साहन एवं सहयोग से जिले की सभी 299 ग्राम पंचायतों में हेलमेट जागरूकता एवं वितरण के अभियान के संबंध में सोमवार  को बैठक हुई।

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक 

जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश पुरोहित चित्तौड़गढ़, एएसपी अर्जुन सिंह, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी व अन्य हित धारक विभाग, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओ पी बैरवा, समस्त पुलिस वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़, समस्त खंड विकास अधिकारी पंचायत समिति जिला चित्तौड़गढ़ सम्मिलित हुए । 

बैठक में आला अधिकारी रहे मौजूद 

बैठक मैं अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकार अजमेर वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा समस्त विभागों को हेलमेट वितरण एवं सड़क सुरक्षा अग्रदूत के चयन के संबंध में जानकारी दी गई। सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई। जिले में लगभग 15000 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों का चयन किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में 50-50 युवाओं को सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण दिया जाकर हेलमेट वितरण किए जाएंगे। ये सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूत आमजन में सड़क दुर्घटना के समय घायल की मदद करने, यातायात के नियमों का पालन करने, लोगो को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने संबंधी जागरूक करने का कार्य करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख