Hindi Newsराजस्थान न्यूज़sanwariya seth chittorgarh rajasthan: an amount of 10 crores comes out every month from the donation box

सांवरिया सेठ मंदिर: दानपात्र से प्रतिमाह निकलती है 10 करोड़ की राशि, मंदिर कमेटी ने लिया ये बड़ा निर्णय

राजस्थान में मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले भगवान सांवरिया सेठ की मूर्ति का आकर्षण अब और भी बढ़ेगा। 5 किलो सोने और डेढ़ किलो चांदी से बनेगी सांवरिया सेठ की पिछवाई। कार्य जारी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 23 April 2023 03:04 AM
share Share

राजस्थान में मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले भगवान सांवरिया सेठ की मूर्ति का आकर्षण अब और भी बढ़ेगा. सांवरिया सेठ के निज मंदिर को भव्य और सुंदर बनाने के लिए मंदिर के गर्भ गृह में पिछवाई पर सोने चांदी का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा. इस कार्य के लिए मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा 2 बोर्ड सदस्य एवं चार मंदिर कर्मचारी सहित 6 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में मंदिर बोर्ड सदस्य अशोक शर्मा, श्री लाल पाटीदार के साथ कर्मचारियों में कालू लाल तेली, आशीष तिवारी, भूपेंद्र और राम सिंह आदि शामिल है। मालवांचल के साथ आने वाले गुजरात के लोग बड़ी संख्या में भगवान सांवरिया सेठ की चौखट पर पहुंचते हैं. भगवान सांवरिया सेठ की महिमा का अंदाजा प्रतिमा खुलने वाले दानपात्र से निकलने वाली धनराशि से लगा जा सकता है. यह प्रतिमाह 10 करोड़ तक पहुंच गई है।

पिछवाई में कराई जाएगी नक्काशी

कमेटी सदस्य अशोक शर्मा ने बताया कि भगवान श्री सांवरिया जी के दानपात्र से प्राप्त सोने चांदी के आभूषण एवं अन्य सामग्रियों को गलाकर उनके पतले चद्दर तैयार करवाए जाएंगे और उससे पिछवाई पर विभिन्न प्रकार की नक्काशी का कार्य करवाया जाएगा. बाद में इन्हें मंदिर के गर्भ गृह में लगाकर गर्भ ग्रह को और भी आकर्षक, सुंदर बनाया जाएगा. सोने चांदी की नक्काशी का कार्य विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा. इस काम में लगभग लगभग 5 किलो सोना और चांदी का उपयोग किया जाएगा. आपको बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ को मेवाड़ का प्रमुख आराध्य देव माना जाता है. धीरे-धीरे इसकी ख्याति मालवा अंचल के साथ गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई और यहां दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

दानपात्र से प्रतिमाह निकलती है 10 करोड़ की राशि

मालवांचल के साथ आने वाले गुजरात के लोग बड़ी संख्या में भगवान सांवरिया सेठ की चौखट पर पहुंचते हैं. भगवान सांवरिया सेठ की महिमा का अंदाजा प्रतिमा खुलने वाले दानपात्र से निकलने वाली धनराशि से लगा जा सकता है. यह प्रतिमाह 10 करोड़ तक पहुंच गई है। इस राशि को आसपास के 16 गांव के विकास के साथ-साथ मंदिर के मेंटीनेंस और विस्तार सहित अन्य कार्यों पर खर्च किया जाता है. हाल ही में मंदिर मंडल के सीईओ अभिषेक गोयल द्वारा मंदिर विकास के कई प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखते हुए उनका अनुमोदन कराया और उनमें से कई कार्यों को शुरुआत करने की अनुमति दे दी गई. ऐसे में अगले 2 से 3 महीने में मंदिर का आकर्षण और भी बढ़ने की संभावना है. श्रद्धालुओं के लिए भी कई प्रकार की सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है.
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख